मोहम्मद सईद
शहडोल 2 अगस्त। शहडोल की बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों ने महू इंदौर में भी अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई है। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग इंदौर तथा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब महू के संयुक्त तत्वावधान में 28 जुलाई से 5 अगस्त तक महू (इंदौर) में आयोजित हो रहे सब जूनियर बालिका इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकाबले में शनिवार को रिलायंस शहडोल फुटबॉल टीम ने बालाघाट को 5-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को सेमी फाइनल मैच में शहडोल टीम के खिलाड़ियों ने कोच सीताराम शहीस, राजू बैगा व आंचल केवट के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए रोशनी ने 03 गोल, दिव्या ने 01 गोल और चाँदनी ने 01 गोल दाग कर टीम को जीत दिलाई। यह शहडोल जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है, जब पहली बार जिले की बालिका टीम ने किसी ओपन प्रतियोगिता में भाग लिया और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।
शहडोल और मंडला के बीच होगा फाइनल
प्रतियोगिता के एक अन्य सेमीफाइनल मैच में मंडला ने बड़वानी को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 03 अगस्त को शहडोल और मंडला के बीच खेला जाएगा। शहडोल बालिका टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट के साइट हेड राजेश वर्मा, नॉन-टेक्निकल साइट हेड मनीष वर्मा, सहायक संचालक खेल व एन आई एस कोच रईस अहमद, रिलायंस सीबीएम सीएसआर हेड राजीव श्रीवास्तव, संपूर्ण सीएसआर टीम एवं सभी फुटबॉल सेंटर के कोचों ने बधाई दी। यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमे शामिल हुईं। टूर्नामेंट में दो समूहों के बीच 12 क्वालिफाइंग मैच और 2 सेमीफाइनल खेले जा चुके हैं। फाइनल मुकाबले के बाद मध्यप्रदेश की राज्य टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जोरहाट (असम) में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।


0 Comments