Ticker

6/recent/ticker-posts

पानी के तेज बहाव में बह गया पूरा परिवार, पत्नी का मिला शव, बाकी की तलाश जारी

मोहम्मद सईद

शहडोल 7 जुलाई। बारिश के बीच घर से निकाल कर घूमने जाना एक परिवार के लिए भारी पड़ गया। बीती रात पानी के तेज बहाव में कार में सवार एक परिवार कार सहित बह गया। कर में पति और पत्नी सहित उनके दो मासूम बच्चे भी सवार थे। एनडीआरएफ की टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद पत्नी के शव को ढूंढ निकाला। बाकी के शव की तलाश देर रात तक की गई, लेकिन किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली। घटना संभागीय मुख्यालय अंतर्गत अनूपपुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग की है। घटना की सूचना मिलते ही अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इसरार मंसूरी एनडीआरएफ और पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम भी वहां लग गया। घटना के संबंध में अनूपपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इसरार मंसूरी ने बताया कि चंद्र शेखर यादव उम्र 38 वर्ष, अनूपपुर जिला अस्पताल में स्टॉफ नर्स प्रीति यादव उम्र 37 साल और उसके दो बच्चे 8 साल का रेयांश उम्र 8 वर्ष सी बी उम्र 2 रविवार को कार से अमरकंटक घूमने गए हुए थे। वह रात में वापस आ रहे थे, की रात लगभग 9 बजेअनूपपुर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक रोड में स्थित सजहा नाले में इनकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई। ऐसा बताया जा रहा है, कि एक बस सजहा नाला को पार कर रही थी कि तभी कार चालक शेखर यादव ने भी अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को बस के पीछे कर लिया। लेकिन जब वह नाले के बीच पानी के तेज बहाव तक पहुंचा तभी बस तो आगे निकल गई, लेकिन इनकी कार पानी में बह गई।

एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचते ही मोर्चा संभाला और कार सवार लोगों की तलाश शुरू की गई। काफी देर के प्रयासों के बाद घटना स्थल से कई किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंसे हुए प्रीति यादव के शव को बरामद कर लिया गया। वहीं घटना स्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर पत्थरों के बीच फंसी हुई कार भी मिल गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। एनडीआरएफ की टीम ने कार में तलाशी लो तो उसमें परिवार का कोई भी सदस्य नहीं मिला। देर रात तक काफी सर्चिंग के बाद भी परिवार के अन्य सदस्यों का कुछ पता नहीं लग सका। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर डटी रही। सोमवार सुबह से भी एनडीआरएफ की टीम सर्चिंग में जुटी हुई है।

कलेक्टर ने की लोगों से अपील

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आम जन मानस से अपील की है कि अति वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुल-पुलियों, रपटों में पानी का ज्यादा बहाव होने पर उसे पार न करें, बाढ़ वाले इलाकों में ड्राइविंग न करें, गीले हों अथवा पानी में खड़े हों तो बिजली के उपकरणों को नही छुएं, बारिश में साफ़ पानी और शुद्ध भोज्य पदार्थ का ही प्रयोग करें। जल भराव वाले स्थानों पर सेल्फी लेने, पिकनिक करने, नहाने, कपड़े धोने और मवेशी धोने आदि के कार्य न करें और बरसात के समय बाढ़ वाले इलाके जैसे नदियां, नाले, पुल आदि में जाने से बचें।

7 और 8 को अवकाश घोषित

भारी बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 7 जुलाई एवं 8 जुलाई को शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम तथा छात्र हित में शासकीय एवं अशासकीय (मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई बोर्ड) शैक्षणिक संस्थाओं के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री पंचोली ने यह भी कहा है, कि अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments