Ticker

6/recent/ticker-posts

दोस्ती करके खाने का दिया सामान और फिर गहने लेकर रफ़ू चक्कर हो गया

मोहम्मद सईद

शहडोल 10 जुलाई। ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री के रूप में मौजूद एक शातिर बदमाश ने महिला यात्री से जान पहचान बनाई और फिर उसके बाद उसे खाने के लिए कुछ सामान दिया। महिला यात्री ने जैसे ही सामान खाया वह बेहोश हो गई और ये शातिर बदमाश उसका मंगलसूत्र लेकर रफू चक्कर हो गया। जहर खुरानी की यह घटना 4 जुलाई को अमरकंटक एक्सप्रेस में हुई थी। लेकिन रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को धर दबोचा। आर पी एफ से मिली जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक महिला यात्री गीता बाई रजक अपने परिजन के साथ भोपाल से ट्रेन में यात्रा कर रही थी। लेकिन उस्लापुर तक यात्रा के दौरान वह जहर खुरानी का शिकार हो गई। पीड़ित महिला यात्री के अनुसारर  यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने पहले उसे जान पहचान बनाई और फिर उससे दोस्ती करके खाने पीने की  चीज दी। पीड़ित महिला के अनुसार उक्त व्यक्ति द्वारा दी गई खाने की सामग्री खाने के बाद वह बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसके जेवर चोरी हो गए थे। इसके बाद महिला यात्री को यह एहसास हुआ कि उसे खाने के सामान में नींद की दवा मिलाकर उसे पहले बेहोश किया गया और बाद में उसके सारे गहने चोरी कर लिए गए। उक्त मामले में पीड़िता के शिकायत पर शहडोल जीआरपी थाने में 08 जुलाई को धारा 123, 305 (सी) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

सीसीटीवी से मिला सुराग

आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आरपीएफ के टीम ने तत्परता से इस मामले की विवेचना शुरू की और उसने कई रेलवे स्टेशनों एवं स्टेशनों के नजदीक स्थित होटलों के सी सी टी वी फुटेज को खंगाला। इसके साथ ही आरपीएफ की टीम ने पुराने जहर खुरानी में लिप्त आरोपियों की वर्तमान स्थिति का भी पता लगाया। आरपीएफ ने एक संदेही को ट्रेस किया और फिर काफी मशक्कत के बाद उसके मोबाइल नंबर का लोकेशन निकालते हुए अंततः शातिर जहर खुरान राजेश अरोरा को 9 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने बताया कि आरोपी राजेश अरोरा फिर से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन ट्रेन संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रा करते हुए शहडोल रेलवे स्टेशन में आरपीएफ टीम ने उसे दबोच लिया। आरपीएफ ने बताया कि आरोपी राजेश अरोरा पिता राम बहादुर अरोरा उम्र 56 वर्ष निवासी-न्यू कवि नगर, गाजियाबाद, थाना कवि नगर, जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का है।

वारदात के बाद उमरिया में उतर गया

आरपीएफ ने बताया कि आरोपी राजेश से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि उसने भोपाल रेलवे स्टेशन से यात्रा के दौरान एक महिला यात्री से परिचय कर उसे चाय में नींद की गोली डालकर महिला को पिलाई थी। उसके बेहोश हो जाने पर उसके गले से  सोने का मंगल सूत्र चोरी कर वह उमरिया रेलवे स्टेशन में उतर गया था। आरपीएफ ने गिरफ्तारी के पश्चात जहरखुरान राजेश के कब्जे से चोरी किया हुआ मंगल सूत्र बरामद कर लिया है। बरामद मंगलसूत्र की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए आरोपी राजेश को आरपीएफ की टीम ने जीआरपी शहडोल को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

Post a Comment

0 Comments