Ticker

6/recent/ticker-posts

सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला करने वाले गिरफ्तार

मोहम्मद सईद

सिंगरौली 30 जनवरी। एनसीएल अमलोरी परियोजना खदान क्षेत्र में सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला कर केबल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को नवानगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।नवानगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनसीएल अमलोरी परियोजना खदान क्षेत्र में रात्रि ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ के जवान प्रधान आरक्षक सतीषचन्द्र भारती पर अज्ञात आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला कर उन्हें लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपियों ने केबल तार लगभग 15 मीटर काटकर चोरी कर ली थी तथा घायल जवान को नाले में फेंक दिया था। घटना की सूचना पर फरियादी निरीक्षक विकास कुमार, निरीक्षक सीआईएसएफ एनसीएल परियोजना अमलोरी द्वारा थाना नवानगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  पी. एस. परस्ते के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल से मोटर साइकिल, दस्ताने (ग्लव्स), पैरों के निशान (फुटप्रिंट्स) सहित महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए। पुराने केबल चोरों एवं कबाड़ कारोबारियों से गहन पूछताछ की गई तथा आसूचना तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस ने इस मामले में धारा 307, 296(बी), 351(3), 109,121(2), 132,127, 303(2), 190, 191(2), 191(3), 310(2), 311, 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर रामधानी सिंह उम्र 38 वर्ष थाना मोरवा और  महेंद्र बैगा उम्र 34 वर्ष, निवासी बचनार, थाना मोरवा को चिन्हित कर उनसे पूछताछ तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सामग्री के संबंध में पूछताछ की जाकर घटना में प्रयुक्त सामग्री को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है। 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा  10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments