मोहम्मद सईद
शहडोल, 30 जनवरी। लोकतंत्र की मजबूती एवं नागरिक कर्तव्यों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मेरा युवा भारत शहडोल के तत्वावधान में माय भारत–माय वोट थीम पर एक व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली, मानव शृंखला निर्माण तथा विविध जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं को मतदान के अधिकार, उसकी महत्ता एवं लोकतांत्रिक सहभागिता के प्रति प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय ब्यौहारी के प्राचार्य डॉ आर के तिवारी, प्राध्यापक डॉ संजय गुप्ता, समाज सेवी दीपक लाल गुप्ता तथा नगर परिषद ब्यौहारी के पार्षद सत्येन्द्र कुशवाहा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मेरा युवा भारत शहडोल की जिला युवा अधिकारी श्रीमती कीर्तिका कुहर और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मनीष चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मेरा युवा भारत से जुड़े युवा स्वयं सेवकों का समुह युवा मंडल, विंध्य नाट्य युवा मंडली ब्यौहारी तथा स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित युवाओं को मतदान के महत्व पर संबोधित करते हुए बताया गया कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक मत का विशेष महत्व होता है और युवाओं की भागीदारी से ही राष्ट्र का भविष्य सुदृढ़ बनता है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र में एक भव्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल युवाओं ने हाथों में तख्तियाँ, बैनर एवं पोस्टर लेकर माय भारत–माय वोट, पहले मतदान, फिर जलपान, मेरा वोट, मेरा अधिकार, लोकतंत्र की शान, मतदान जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जहाँ राहगीरों एवं दुकानदारों ने भी रैली का स्वागत किया और युवाओं की इस पहल की सराहना की। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने नागरिकों से आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।
मानव शृंखला बनाई
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मानव शृंखला निर्माण रहा। बड़ी संख्या में युवाओं एवं नागरिकों ने मिलकर एक सुव्यवस्थित मानव शृंखला बनाकर लोकतंत्र की एकता एवं नागरिक सहभागिता का संदेश दिया। मानव शृंखला के माध्यम से वोट शब्द का निर्माण कर यह स्पष्ट किया गया कि मतदान लोकतंत्र की नींव है। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी मतदान करेंगे तथा अपने परिवार, मित्रों और आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।कार्यक्रम के दौरान युवाओं को मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के महत्व तथा चुनावी आचार संहिता की सामान्य जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि लोकतंत्र तभी सशक्त होता है जब अधिक से अधिक नागरिक मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या दबाव में आए बिना अपने विवेक से मतदान करें।
युवाओं की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम के समापन अवसर पर यह संदेश दिया गया कि मतदान केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी और निरंतर जागरूकता की प्रक्रिया है। सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सदैव जागरूक रहेंगे और निष्पक्ष, स्वतंत्र तथा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में विंध्य नाट्य संस्था ब्यौहारी के अध्यक्ष प्रशांत माली व उनके सहयोगी ओम तिवारी, जयदीप सोनी, शिवम साकेत, रवि कुशवाहा, मोहित माली और अनिल कोल का विशेष सहयोग रहा।


0 Comments