Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल उद्यान में बन गया वॉटर टैंक, तो बच्चे कहां खेलेंगे

मोहम्मद सईद

शहडोल 30 जनवरी। पुरानी बस्ती मंदिर टोला वार्ड नंबर 39 में रेलवे की जमीन पर वर्षों पुराना एक बाल उद्यान है, जिसमें रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के साथ ही आसपास निवास करने वाले बच्चे भी नियमित रूप से खेल का अभ्यास करते हैं। इतना ही नहीं आसपास के बुजुर्ग भी यहां सुबह और शाम टहलकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने में जुटते हैं। लेकिन इन सभी के लिए अब एक परेशानी उठ खड़ी हुई है। रेलवे द्वारा यहां एक वॉटर टैंक का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका बड़ा हिस्सा बाल उद्यान में आ गया है। इस स्थिति के चलते बच्चों के साथ ही यहां के निवासियों में भी चिंता छा गई है। 

बाल उद्यान के एक हिस्से में निर्माण कार्य शुरू होने से यहां की मोहल्ला विकास समिति ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है, कि इस मैदान के बगल में और भी स्थान है, इसलिए खाली पड़े स्थान का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया जाए, ताकि बच्चों के खेलने का स्थान खराब ना हो। शहडोल के वार्ड क्रमांक 34,  36,  37,  38 और 39 के निवासियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि बाल उद्यान का उपयोग विगत 50 वर्षों से भी अधिक समय से हो रहा हैं। यहां वार्ड के निवासी एवं उनके बच्चे इस मैदान में विभिन्न खेल खेलते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी इस स्थान पर होता है। यहां के निवासियों का यह भी कहना है, कि यदि खेल मैदान में निर्माण कार्य हो गया तो बच्चों के खेलने के लिए कोई पर्याप्त स्थान नहीं रहेगा, जिससे बच्चे खेल से वंचित हो जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर रेलवे के कुछ अधिकारियों से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर पहले से स्थित फिल्टर हाउस के बगल में सी एन डब्ल्यू शहडोल के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है, कि इसका निर्माण हो जाने से कोच में पानी भरा जाएगा। उनका यह भी कहना है कि पूर्व में सर्वे कराया गया था और समीप में जगह न होने के कारण ओपन जिम के आगे निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments