कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी जनाब राशदीन ने कहा कि शिक्षा में ही जीवन का पूरा सार छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षित होकर ही समाज के साथ ही देश के विकास में मददगार बना जा सकता है। रहमानिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जनाब साबिर हुसैन ने बताया कि रहमानिया पब्लिक स्कूल वर्ष 2006 से संचालित है और यहां नर्सरी से कक्षा 8 तक अंग्रेजी माध्यम से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जा रही है। डायरेक्टर जनाब साबिर हुसैन ने यह भी बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को संस्था द्वारा मीनार-ए-नूर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है, कि इस बार यह अवार्ड रिटायर्ड प्राचार्य जनाब राशदीन साहब को दिया जा रहा है।
यह भी रहे उपस्थित
स्कूल की प्राचार्य अमरीन खान ने स्कूल में संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। प्रिंसिपल अमरीन खान ने यह भी बताया कि स्कूल में शासन के सभी प्रोग्राम्स का संचालन किया जाता है। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक साहिब, तबस्सुम, फरजाना, सलमा, तौकीर व बिलाल अहमद के साथ ही नदीम सुहेल और मोहम्मद तारिक भी उपस्थित रहे।



1 Comments
Congratulations rahmnaiya's memebers🤍
ReplyDelete