Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों ने ऐसा खदेड़ा की नर्सरी तक पहुंच गए हाथी

मोहम्मद सईद

शहडोल 13 जुलाई। हाथियों का एक झुंड अपने स्वभाव के अनुसार जंगल से विचरण करता हुआ दूसरे क्षेत्र की ओर मूवमेंट कर रहा था, लेकिन तभी रास्ते में एक ऐसा गांव पड़ा कि ग्रामीणों ने एक जुट होकर इन हाथियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद हाथियों ने अपनी दिशा बदल दी और वे शहडोल से लगी हुई विचारपुर नर्सरी पहुंच गए। रविवार दिन भर इन हाथियों ने यही डेरा जमाए रखा। शहडोल शहर के एक दम करीब पहुंचने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम भी सक्रिय हो गई। वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग कर इन हाथियों पर निगरानी रख रही है और मुंनादी करके लोगों को समझाइश भी दे रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस झुंड में दो नर, एक मादा और एक बच्चा शामिल है। सोहागपुर एसडीएम अरविंद शाह के साथ राजस्व विभाग की टीम भी सुबह मौके तक पहुंची थी। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार चार हाथियों का यह झुंड घुनघुटी से मालाचुआ की ओर आया और फिर यहां से शाहपुर, सिंदुरी और खोल्हाड़ गांव के पास से रात लगभग दो बजे विचारपुर में सामाजिक उद्यानिकी विभाग की नर्सरी तक पहुंचा है। 

तालाब में नहाया और खा गए आटा

ऐसी जानकारी मिली है, कि इस नर्सरी के अंदर दिन भर हाथियों ने मस्ती की और तालाब में नहाया भी है। ऐसी जानकारी मिली है, कि विचारपुर के अंदर स्थित गार्ड रूम में भी हाथी पहुंच गए और कमरे के अंदर रखा चावल और आटा साफ कर दिया। ऐसा भी बताया जा रहा है, कि हाथियों का यह झुंड रात में जब खोल्हाड़ गांव के करीब से जंगल की ओर जा रहा था कि तभी ग्रामीणों में यह बात फैल गई की हाथी गांव की तरफ आ रहे हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए और उन्होंने टॉर्च की रोशनी के साथ हो हल्ला मचाते हुए इन हाथियों को ऐसा खदेड़ना शुरू किया कि हाथी विचारपुर नर्सरी की तरफ आ गए। 

50 कर्मचारियों की टीम डटी

वन विभाग की लगभग 50 कर्मचारियों की टीम हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। टीम में घुनघुटी, गोहपारु और शहडोल के वन परिक्षेत्र अधिकारी भी शामिल हैं। शहडोल के वन परिक्षेत्र अधिकारी आर एन विश्वकर्मा ने बताया कि रात में उन्हें घुनघुटी के परिक्षेत्र अधिकारी से ऐसी सूचना मिली थी कि हाथियों का झुंड मालाचुआ और शाहपुर की तरफ मूवमेंट कर रहा है। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इसके बाद वन विभाग की टीम ने वहां निगरानी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि हाथियों का यह झुंड सिंदुरी और खोल्हाड़ होते हुए रात लगभग दो बजे विचारपुर नर्सरी पहुंचा है। परिक्षेत्र अधिकारी श्री विश्वकर्मा ने बताया कि इस झुंड में दो नर, एक मादा और एक बच्चा शामिल है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम नर्सरी के आसपास पूरी निगरानी रखे हुए हैं और अभी रात तक यह हाथी नर्सरी में ही थे। उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग की टीम की पूरी कोशिश होगी कि यदि देर रात हाथियों का मूवमेंट होता है तो उन्हें जंगल की ओर कर दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा मुनादी करके लोगों को समझाइश भी दी जा रही है, कि ग्रामीण रात में अपने घरों में ही रहे और किसी तरह का हो हल्ला ना करें।

Post a Comment

0 Comments