मोहम्मद सईद
शहडोल 14 जुलाई। सेंट जूडस क्रिश्चियन मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम बन चुका है। विगत 35 वर्ष से संचालित सेंट जूडस क्रिश्चियन मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम में वर्तमान में कक्षा नर्सरी से बारहवीं (12th) मैथ, बायो, कामर्स और आर्ट की शिक्षा प्रदान की जा रही है। गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने वाली इस स्कूल में अभी प्रवेश भी चल रहा है। सिंहपुर रोड शहडोल में स्वयं के सर्व सुविधा युक्त भवन में संचालित सेंट जूडस क्रिश्चियन मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 4 से 12वीं तक के छात्रों के लिए हॉस्टल (छात्रावास) की सुविधा भी उपलब्ध है। योग्य अंग्रेजी शिक्षकों द्वारा स्पोकन इंग्लिश की शिक्षा देने के साथ ही छात्रों के लिए यहां कंप्यूटर की सुविधा भी उपलब्ध है। स्कूल में हवादार कक्षा, स्मार्ट क्लासेस, पुस्तकालय, पीने के स्वच्छ पानी की सुविधा, 24 घंटे सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, खेल की सुविधा और स्वच्छ शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध है।
सांस्कृतिक व खेल गतिविधियां भी संचालित
स्कूल की शिक्षक डॉ. मर्सिया जूट ने बताया कि स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही खेल गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के कई छात्रों ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया है। शिक्षक डॉ. जूट ने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा का ऐसा माहौल दिया जाता है कि वह अपनी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार हो सकें।
परीक्षा परिणाम रहा शानदार
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती डेजी एबेनेजर ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 103 विद्यार्थियों में से 73 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 95 विद्यार्थियों में से 76 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि स्कूल के कई विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में भी सफलता हासिल की है। प्राचार्य श्रीमती एबेनेजर ने बताया कि शासन द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार स्कूल में साल भर गतिविधियां संचालित की जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूकता रैली निकालने के साथ ही पौधरोपण भी किया जाता है।



0 Comments