मोहम्मद सईद
शहडोल 18 अगस्त। नियमितीकरण नीति व अपनी अन्य मांगों को लेकर संविदा कर्मचारी लामबद्ध हो गए हैं। उन्होंने संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले सोमवार को शहडोल में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा है। इस अवसर पर मंच ने संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण नीति, सेवा शर्तों और सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मांगें रखीं हैं।
नहीं मिला स्थाई समाधान
संगठन के जिला संयोजक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों, योजनाओं तथा केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाओं में वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों को अब तक स्थाई समाधान नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से जो मांगे रखी गई है, उनमें 22 जुलाई 2023 की संविदा नीति के अनुसार समस्त विभागों/योजनाओं के कर्मचारियों को लाभ प्रदान किया जाए। संविदा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डी ए) एवं वार्षिक वेतनवृद्धि (सी पीइंक्रीमेंट) दी जाए। वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए। अंतिम भर्ती में प्राप्तांक के 50 प्रतिशत व अनुभव के अंक जोड़कर वरीयता सूची तैयार की जाए तथा न्यूनतम कटऑफ 33 प्रतिशत निर्धारित किया जाए शामिल हैं। इसके अलावा जो और मांगे रखी गई हैं, उनमें संविदा कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिले एवं सेवा अवधि की गणना नियमितीकरण में की जाए। एक माह के भीतर विभागवार सूची जारी कर संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।
नियमित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें
संगठन ने माँग की कि 43 संविदा समितियों की अनुशंसा पर विभिन्न पदों जैसे कृषि विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायक ग्रेड-2, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लेखापाल, ब्लॉक समन्वयक, पंचायत सहायक, रोजगार सहायक आदि को नियमित करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए।ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कृषि विभाग में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को भी नियमितिकरण की प्रक्रिया में शामिल किया जाए। संघर्ष मंच ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही शासन स्तर पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो संविदा कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में संविदा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद पंचायत सोहागपुर कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन देते समय यह रहे शामिल
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संतोष वाल्मीकि, पी. सातपुते, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन दिनेश कुमार मिश्रा, जिला लेखाधिकारी आशुतोष खरे, जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण शैलेश जैन, जिला प्रबंधक एनआरएलएम संदीप सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दिवाकर सिंह, अनुराग निगम, श्रीमती रानी महोबिया, अंशुल जैन, सुनील गुप्ता, राजकुमार गौतम, हरिकिशन सोनी और ग्राम रोजगार सहायक संगठन के जिला अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा सहित अनेक संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।


0 Comments