Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले के विकास के लिए खोला सौगातों का पिटारा

मोहम्मद सईद

शहडोल, 9 जून। जिले के ब्यौहारी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौगातों का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विकास के लिए अनेक सौगातें देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जो घोषणा की है, उनमें शहडोल नगर की पेयजल व्यवस्था के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 28 करोड़ रूपए, ग्राम पंचायत निपनिया में कॉलेज खोलने, सरसी आईलैण्ड में जल पर्यटन को विकसित करने, जयसिंहनगर तहसील के चरकी डोल से ओदारी नदी में 13 करोड़ रूपए की लागत से पुल का निर्माण करने की घोषणा प्रमुख है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहडोल जिले के मिनी ब्राजील ग्राम विचारपुर की 9 फुटबाल टीमों को 10 लाख रूपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के बच्चे खूब खेले, आगे बढ़ें और दुनिया में नाम कमाएं। उन्होंने यह भी कहा कि विचारपुर के मिनी ब्राज़ील की सराहना देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पॉडकॉष्ट के माध्यम से विश्व पटल में की है।उन्होंने कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले टीमों के सदस्यों को 5-5 हजार रूपए देने की भी घोषणा की।

बाणसागर में लगेगी बाणभट्ट की प्रतिमा 

प्रदेश स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता एवं गंभीरता के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में जहां कोल जनजाति निवास करती है, वहां जांच कर उन्हें पट्टे देने का कार्य किया जाएगा। क्रांतिकारी देश भक्त जनजातीय महानायक भगवान बिरसा मुण्डा की पुण्य तिथि पर बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज शहडोल में उनकी प्रतिमा तथा बाणसागर जलाशय में बाणभट्ट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन जातीय समाज के बेटा, बेटियों की शिक्षा तथा कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। प्रदेश के सभी संभागों में 24-24 करोड़ के लागत वाले 100-100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजातियों पर होने वाले झूठे प्रकरणों की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी स्कूली पाठ्क्रम में शामिल करने  तथा 13 जिलों में कन्या शिक्षा परिसरों का नाम माता शबरी के नाम से रखने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन, कन्या पूजन तथा भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल एवं ब्यौहारी के विधायक शरद जुगलाल कोल ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा कोल जनजाति समाज के उत्थान के लिए अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में यह भी रहे शामिल

कार्यक्रम में प्रदेश शासन के उप मुख्यमत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, जन जातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह,  सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जिला पंचायत अध्यक्ष रीवा श्रीमती नीता कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष सतना रामलेखावन कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष जबलपुर श्रीमती आशा मुकेश गौटिया, पूर्व अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण ब्रजलाल कोल, जनजातीय समाज के जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्ष सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।

पारंपरिक लोक नृत्यों से स्वागत 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कोल जन जातीय सम्मेलन में पहुंचने पर स्थानीय कलाकारों द्वारा जनजातीय संस्कृति के अनुरूप  पारंपरिक लोक नृत्यों गुदुम बाजा, शैला व कर्मा नृत्य एवं गायन के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव भी अपने आप को ना रोक सके और उन्होंने लोक नर्तकों के साथ उनके वाद्य यंत्रों को बजाया।

Post a Comment

0 Comments