Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता पर ज्ञानोदय स्कूल की छात्रा व संचालक सम्मानित

मोहम्मद सईद

शहडोल 10 जून। जिले के ब्यौहारी में सोमवार को आयोजित जनजातीय सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शिक्षा के क्षेत्र में गौरव हासिल करने वाले छात्रों और उनकी स्कूल के संचालक को भी सम्मानित किया है। शहडोल संभाग की जानी-मानी अशासकीय ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हीना देवी पिता भम्मू बंजारा को कक्षा 12वीं की कला संकाय में 97.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल करने और कक्षा 12वीं में ही कला संकाय में 96.4  प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली सौम्या तिवारी पिता शैलेश तिवारी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव और उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अशासकीय ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल के  संचालक अजय सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के कई शिक्षक और विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

180 छात्रों का 75 प्रतिशत से अधिक अंक 

यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि अशासकीय ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एक नया इतिहास रचा है। ज्ञानोदय स्कूल में अध्यनरत कक्षा 12 वीं के 423 विद्यार्थियों में से 180 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी तरह कक्षा दसवीं में भी 275 विद्यार्थियों में से 200 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल की छात्रा सुप्रिया मेहरा ने 10वीं में उल्लेखनीय 96 प्रतिशत अंक हासिल किया है। 

लैपटॉप छात्रवृत्ति योजना का मिलेगा लाभ

ज्ञानोदय स्कूल के संचालक अजय सिंह ने बताया कि 75 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट लाने वाले सभी मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा लैपटॉप छात्रवृत्ति योजना लागू की गई है, जिसमें 25 हजार रुपए प्रति विद्यार्थी की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि स्कूल के छात्रों के मान से इसकी कुल राशि लगभग 45 लाख रुपए होती है जो ज्ञानोदय स्कूल के मेधावी छात्रों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा 12वीं के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 

Post a Comment

0 Comments