मोहम्मद सईद
शहडोल 11 जून। कांग्रेस के संगठन द्वारा इन दिनों संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुनने की कवायद चल रही है। इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जबकि इन पर्यवेक्षकों के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सह पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं। इसी कड़ी में शहडोल जिला अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से राय शुमारी व फीड बैक लेने के लिए बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व विधायक विवेक बंसल के साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सह पर्यवेक्षक प्रदेश के पूर्व मंत्री राजमणि पटेल, विधायक बिछिया नारायण पट्टा और पूर्व विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा शहडोल पहुंचे। बुधवार सुबह शहडोल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पर्यवेक्षक विवेक बंसल ने संगठन सृजन कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में गुजरात के अहमदाबाद में हुए सम्मेलन के दौरान पारित प्रस्ताव के तहत जिला कांग्रेस कमेटी को सशक्त करने और संगठन को प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष को लेकर जिले भर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ ही आम कार्यकर्ताओं से राय ली जाएगी तथा कार्यकर्ताओं से सामूहिक और व्यक्तिगत चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि वे यहां अगले कुछ दिन लगातार रहकर पूरे जिले में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और 30 जून के बाद शहडोल जिले को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार जिले में राजनीतिक मुद्दों के लिए भी एक कमेटी का गठन किया जाएगा। श्री बंसल ने यह भी कहा कि अब सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का दायित्व निश्चित किया जाएगा।
दिल्ली में होगा अंतिम निर्णय
पर्यवेक्षक श्री बंसल ने बताया कि रायशुमारी के बाद जो नाम आएंगे उनमें 6 नाम का पैनल बनाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली को भेजा जाएगा और वहां पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के द्वारा इनमें से एक नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिला अध्यक्ष चुनने की रायशुमारी में पत्रकारों से भी चर्चा कर उनकी राय ली जाएगी कि जिले में किस तरह संगठन को मजबूत किया जा सकता है।
उम्र का बंधन नहीं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक विवेक बंसल ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि एआईसीसी से जो गाइडलाइन हमें मिली है उसके अनुसार नए जिला अध्यक्ष के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। बल्कि उसका सक्रिय होना, कार्यकर्ताओं से सामंजस्य और कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय होना महत्वपूर्ण है। यह पूछे जाने पर कि पिछले 20 साल से शहडोल शहर से ही अध्यक्ष बनते आ रहे हैं, तो क्या इस बार ग्रामीण क्षेत्र से अध्यक्ष बनेगा, पर पर्यवेक्षक श्री बंसल ने कहा कि यदि राय शुमारी में जिस भी सक्रिय और लोकप्रिय कार्यकर्ता का नाम आएगा वह अध्यक्ष बनेगा। भले ही वह ग्रामीण क्षेत्र का कार्यकर्ता हो।
जिले के बाद ब्लॉक और बूथ कमेटी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सह पर्यवेक्षक राजमणि पटेल, नारायण पट्टा और श्रीमती कल्पना वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस को आम जनमानस का संगठन बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बाद ब्लॉक, मंडल और बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, कांग्रेस नेता अजय अवस्थी और पीयूष शुक्ला भी मौजूद रहे।


0 Comments