Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान, दूसरों को देता है जीवनदान, शहडोल में रक्त दान शिविर आयोजित

मोहम्मद सईद

शहडोल 14 जून। आम जन मानस को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून को जिला अस्पताल शहडोल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जरूरतमंदों को रक्त मिल सके और उन्हें रक्त के लिए परेशान ना होना पड़े इस उद्देश्य से लोगों ने रक्तदान कर अपनी पुण्य सहभागिता निभाई। इस मौके पर शासकीय जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान देता है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है क्योंकि दुर्घटना, सर्जरी, थैलेसीमिया और कैंसर जैसी बीमारियों में रक्त की जरूरत पड़ती है। सिविल सर्जन डॉक्टर सराफ ने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों के लिए लाभकारी है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। इससे शरीर में नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं और रक्तसंचार बेहतर होता है। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस प्रेरणा देता है कि रक्तदान महादान है, जीवनदान है। रक्तदान नरसेवा से नारायण सेवा का माध्यम है, जो हमारे प्रयास से अनमोल जिंदगियों के लिए वरदान बनता है। 

रक्तदाताओं को मिले प्रमाण पत्र

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ ने अधिकारियों, कर्मचारियों व लोगों को रक्तदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। रक्तदान शिविर में डॉ अरविंद अंबेडकर, सहायक प्रबंधक जिला अस्पताल श्रीमती पूजा  सोनी और डॉ, शमीम सहित अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments