Ticker

6/recent/ticker-posts

बोलेरो से टक्कर मारने और घसीट कर युवक को लहूलुहान करने वाले गिरफ्तार

मोहम्मद सईद

शहडोल 16 जून। मामूली विवाद पर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ पहले मारपीट की। फिर उसे अपने चार पहिया वाहन से टक्कर मारते हुए वाहन से कुछ दूर तक घसीटते ले गए। जब यह युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया तो चार पहिया वाहन में बैठे युवक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गए। अनूपपुर जिले के शुक्ला ढाबा कोतमा के पास 15 जून की रात घटित इस घटना के आरोपियों को कोतमा पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर लिया है।

खाना खाने के दौरान हुआ विवाद

घटना के संबंध में कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने बताया कि 15 जून की रात थाना कोतमा क्षेत्रांतर्गत एन एच 43 में शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के बाहर कुछ युवक बैठकर खाना खा रहे थे। तभी कोतमा नगर के युवकों से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विवाद कर जान बूझकर अमन नामदेव नामक युवक को जान से मारने की नियत से सफेद कलर की बिना नम्बर के बोलेरो वाहन से टक्कर मार दिया और घीसटकर करीब 30-40 कदम ले गए। युवक जब घायल हो गया तो इसके बाद बोलेरो वाहन को स्पीड से भगा ले गए। उन्होंने बताया कि बोलेरो गाडी की टक्कर व घसीटने से  अमन नामदेव को पूरे शरीर मे कई जगह चोटे आई थी। उक्त घटना पर थाना कोतमा में धारा 296,109  बी एन एस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

यह हैं आरोपी

थाना प्रभारी श्री शुक्ल ने बताया कि विवेचना के दौरान अज्ञात व्यक्तियों की पहचान संदीप साहू निवासी बहरहा थाना गोहपारू, कुलदीप यादव निवासी ग्राम तगावर थाना ब्यौहारी हाल वार्ड क्र. 17 शहडोल और शिवम सिंह उइके निवासी ग्राम बसनगरी थाना जहसिंहनगर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस से इन सभी आरोपियों की तलाश कर घटना के 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का बोलेरो वाहन और मोटर साइकिल को जब्त किया है। तीनों आऱोपियों को न्यायालय कोतमा के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से जेल वारंट पर उन्हें अनूपपुर जेल भेज दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतमा निरी रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में सउनि सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, विवेक त्रिपाठी, युजिन लकड़ा, संजय द्विवेदी और आरक्षक अभय त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments