Ticker

6/recent/ticker-posts

तो ऐसे निर्माण कार्य में कैसे होगी पानी की निकासी

मोहम्मद सईद

शहडोल 26 जून। ग्रामों में निवास करने वाले लोगों के विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा राशि दी जाती है, लेकिन ग्राम पंचायत में बैठे खुराफाती सचिवों के चलते यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ा में सामने आया है। गुढ़ा में निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपए की लागत से नाली का निर्माण कराया गया है, जो गुणवत्ता के हिसाब से घटिया किस्म की है। इतना ही नहीं इस नाली को लोगों के घरों को छोड़कर खेत के बगल में ऐसी जगह बनाया गया है, जो पुलिया की दीवार के बगल में खत्म हो रही है। यह नाली इतनी घटिया स्तर की है, की नाली के ऊपर लगाए गए ढक्कन (दासा) जगह-जगह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीण भी इस नाली के निर्माण और गुणवत्ता पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहे हैं। अधिकारियों को जब ग्राम पंचायत गुढ़ा के इस घटिया निर्माण कार्य की जानकारी दी गई, तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यहां कराया गया है निर्माण कार्य

जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ा के तालाब टोला (बगहिया टोला) में धीर शाह के घर से ललन के घर तक 240 मीटर नाली का निर्माण किया जाना था, जिसके लिए 6 लाख 42 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी। लेकिन धीरशाह के घर से पुलिया तक ही नाली का निर्माण कराया गया है। फरवरी माह में पूर्ण हुई इस नाली का यह हाल है, कि लगभग 3 महीने में ही ये इस नाली के ऊपर लगाए गए ढक्कन (दासा) जगह-जगह से टूट गए और क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव हीरा प्रजापति की निगरानी में निर्माण कराई गई इस नाली का लाखों रुपए का भुगतान भी निकाल लिया गया है। हैरत की बात तो यह है कि इस नाली के अंत में जहां से पूरा पानी नाली से बाहर निकालना है उसके बगल में पुलिया की दीवार है। अब ऐसे में यह बात समझ से परे है की पुलिया की दीवार से इस नाली का पानी बाहर कैसे निकलेगा।

भ्रष्टाचार से घिरा रहा है सचिव 

ग्राम पंचायत गुढ़ा के सचिव हीरा प्रजापति के संबंध में बताया जा रहा है, कि यह सचिव पूर्व में जिस भी ग्राम पंचायत में पदस्थ रहा है वह भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा रहा है। गोहपारु अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशनपुरवा में शौचालय और खेल के मैदान में लाखों रुपए के हेर फेर का मामला इस पर विचाराधीन है। ऐसा भी बताया जा रहा है, कि ग्राम पंचायत खन्नौधी में रहने के दौरान भी सचिव हीरा प्रजापति ने जमकर गोलमाल किया है। बताया जा रहा है, कि इस घोटालेबाज सचिव की फाइल कार्रवाई के लिए जिला पंचायत में लंबित है। कई ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर यह भी बताया कि सचिव हीरा प्रजापति द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करके राशि भी आहरित की गई है।

पाइप लगाया जाना शेष है-सहायक यंत्री

जनपद पंचायत गोहपारू के सहायक यंत्री पीके लगरखा से जब इस संबंध में चर्चा की गई उन्होंने कहा कि मैंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है, कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराया गया है। पानी निकासी के संबंध में पूछा गया तो तो उन्होंने कहा कि मैं इसे दिखवाता हूं अभी नाली में पाइप लगाया जाना शेष है।जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रिका सिंह से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मापदंड के अनुसार कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम पंचायत गुढ़ा में नियमों की अनदेखी की गई है तो जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Post a Comment

0 Comments