मोहम्मद सईद
शहडोल 18 जुलाई। शिक्षण संस्थानों में एक विश्वसनीय नाम बन चुके भारत माता हायर सेकेंडरी स्कूल के दो विद्यार्थियों ने हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 में जिले की मेरिट में टॉप किया है। भारत माता स्कूल की छात्रा राशि परचानी ने कॉमर्स और ओम गुप्ता ने एग्रीकल्चर विषय में हायर सेकेंडरी की परीक्षा में शहडोल जिले में टॉप कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही विद्यालय के छात्र आयुष निगम ने 94 प्रतिशत, शिवा सिंह ने 93 प्रतिशत, पलक भारद्वाज ने 90 प्रतिशत, जानवी पाण्डेय ने 90 प्रतिशत, मयंक यादव ने 90 प्रतिशत, साक्षी बेन 87 प्रतिशत और वंशिका गुप्ता ने 83 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पांडव नगर में स्वयं के सर्व सुविधायुक्त भवन में संचालित भारत माता स्कूल में इस समय कक्षा के जी से 12वीं तक प्रवेश भी प्रारंभ है। भारत माता शिक्षण संस्थान का रिकॉर्ड रहा है, कि इस संस्थान के विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष खेलकूद में जिला संभाग और राज्य स्तर तक चयनित होते आए हैं। इसके साथ ही संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र नवोदय स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल, सैनिक स्कूल, जेईई और नीट में भी चयनित होते रहे हैं। भारत माता शिक्षण संस्थान में विषय वार अनुभवी शिक्षकों के साथ ही आधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष और खेल का मैदान भी है, जिसमें व्हॉलीबाल, बास्केटबाल और बैडमिंटन जैसे खेल की सुविधा है।
स्काउट का प्रति दिवस संचालन
भारत माता शिक्षण संस्थान के प्राचार्य किशोर श्रीवास्तव ने एक जानकारी में बताया कि कक्षा 12वीं में अध्यनरत 118 विद्यार्थियों में 57 और कक्षा दसवीं के 84 विद्यार्थियों में से 24 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारत माता संभाग का अकेला एक ऐसा संस्थान है जहां स्काउट का प्रति दिवस संचालन होता है। स्काउट के दो छात्र इरफान खान और कुंदन सिंह ने स्टेट लेवल स्काउट शिविर में जिले से सहभागिता निभाई है।
प्राचार्य किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि उनके संस्थान में सांस्कृतिक, साहित्यिक, कलात्मक और खेलकूद की गतिविधियां आयोजित कर विद्यार्थियों में बहुमुखी विकास किया जाता है। इसके साथ ही संस्थान में समय-समय पर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए सेमिनार, एजुकेशनल टूर व कॅरियर गाइड क्लास भी आयोजित होती है। प्राचार्य किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि भारत माता संगीत महाविद्यालय में गायन, वादन, तबला, गिटार, हारमोनियम विधाओं के साथ प्रभाकर एवं प्रवीण कक्षाएं संचालित हैं



0 Comments