Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद-विधायक ने स्थानांतरित सहायक यंत्री का किया अभिनंदन

मोहम्मद सईद

शहडोल 19 जुलाई। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का तबादला होना शासकीय सेवा की एक प्रक्रिया मानी जाती है, लेकिन कई अधिकारी और कर्मचारी ऐसे होते हैं जिनका सेवाकाल यादगार बन जाता है। ऐसे ही एक कर्मचारी हैं जयसिंहनगर जनपद पंचायत में पदस्थ सहायक यंत्री (एस.डी.ओ) अशोक मरावी। श्री मरावी का तबादला जबलपुर के लिए हुआ है और वह यहां से पदमुक्त हो गए हैं। शुक्रवार को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम गंधिया के राम वन पथ गमन सीतामढ़ी धाम में आयोजित कार्यक्रम में सांसद संसदीय क्षेत्र सीधी डॉ. राजेश मिश्रा और ब्यौहारी विधायक शरद कोल ने सहायक यंत्री अशोक मरावी को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सहायक यंत्री अशोक मरावी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कार्य करना एक सुखद अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम जन मानस का सहयोग यादगार रहेगा। श्री मरावी ने यह भी कहा कि शहडोल जिले में कार्यों को सीखने और बेहतर करने का मौका मिला।

यह भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम व भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती प्रभा मिश्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत जयसिंहनगर श्रीमती मालती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती शिवानी जैन, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय, जनपद सदस्य मृगेंद्र सिंह और ग्राम पंचायत की सरपंच नीलकली कंवर सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

2007 में पहली पदस्थापना

मूलतः कोसम घाट मंडला निवासी अशोक मरावी ने वर्ष 2003 में इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। वर्ष 2007 में उनकी पहली पदस्थापना उपयंत्री के रूप में बुढार जनपद पंचायत में हुई। इसके पश्चात वर्ष 2019 में उन्होंने जनपद पंचायत गोहपारू में प्रभारी सहायक यंत्री का पदभार सम्हाला। वर्ष 2020 से 2023 तक वे जनपद पंचायत सोहागपुर में पदस्थ रहे। इसके पश्चात वर्ष 2023 से अभी तक उन्होंने जनपद पंचायत जयसिंहनगर में प्रभारी सहायक यंत्री का कार्यभार बखूबी निभाया। जयसिंहनगर में कुछ दिनों तक वह जनपद पंचायत के सीईओ के प्रभार में भी रहे।

कई बार हो चुके सम्मानित

शहडोल जिले के लंबे कार्यकाल के दौरान उन्हें कई बार बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया है। सी एम हेल्पलाइन और स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा कई बार सम्मानित भी किया गया है। इसके अलावा मनरेगा में 100 प्रतिशत मानव दिवस अर्जित करने पर भी उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। सहायक यंत्री श्री मरावी की बेटी दिव्यांशी मरावी जहां इंदौर में जेईई की तैयारी कर रही है, वहीं बेटा जयदित्य दिल्ली पब्लिक स्कूल जबलपुर में कक्षा 6 का विद्यार्थी है।

Post a Comment

0 Comments