Ticker

6/recent/ticker-posts

घर में छिपा कर रखा था बाघ का नाखून और जबड़ा

मोहम्मद सईद

शहडोल 27 जुलाई। देश के प्रमुख बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक ग्रामीण के घर से बाघ के नाखून और जबड़े के अवशेष बरामद किए गए हैं। जिस ग्रामीण के घर से यह सारा कुछ बरामद किया गया है, उससे इस संबंध में वन अधिकारियों द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। वन विभाग की प्रारंभिक जांच में मामला बाघ की तस्करी या अवैध शिकार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने खबरें अभीतक को बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त होने के बाद शनिवार शाम टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर क्षेत्र के ग्राम रोहनिया में हरदुल बैगा के घर में छापामार कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि हरदुल बैगा के घर में तलाशी के दौरान 13 नाखून एवं दो निचले जबड़े के भाग (प्रत्येक में एक कैनाइन दांत व तीन अन्य दांत ) बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि उक्त अवशेषों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 50 के अंतर्गत विधिवत् जब्त कर सरकारी अभिरक्षा में लिया गया है।

वन विभाग की प्रारंभिक जांच में यह मामला बाघ की तस्करी या अवैध शिकार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है, कि इन अवशेषों का स्रोत क्या है और और यह इसके घर तक कैसे पहुंचा। वन अधिकारी इस बात की भी तफ़्सीश में भी जुटे हुए हैं कि क्या इसमें किसी संगठित गिरोह या अंतरराज्यीय तस्करों की संलिप्तता है।


Post a Comment

0 Comments