Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे से युवाओं को बचाना हम सब की जिम्मेदारी-शरद कोल

मोहम्मद सईद

शहडोल 26 जुलाई। बालिका एवं महिला जागरूकता 'सजग' और नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत ब्यौहारी के शिवालय मैरिज गार्डन में शनिवार को संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष ब्यौहारी श्रीमती आकांक्षी सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, नगर परिषद ब्यौहारी के अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता राजन, नगर परिषद ब्यौहारी की उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान विशेष रूप से उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल ने कहा कि आज की बालिकाएं हमारे समाज का भविष्य हैं। उनके आत्म विश्वास, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए समाज के हर वर्ग को सजग होना होगा। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को गर्त की ओर ले जाता है, इससे युवाओं को बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता-एसपी

जागरूकता कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि शहडोल पुलिस बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सजग नागरिकों की सहभागिता से हम एक सुरक्षित और नशा मुक्त समाज की ओर बढ सकते हैं। बच्चों एवं युवाओं को सही मार्गदर्शन और आत्म विश्वास देना जरूरी है। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष ब्यौहारी श्रीमती आकांक्षी सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता राजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अथर्व पैरामेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने नारी सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता गीत व नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया। 

कार्यक्रम में महिला थाना शहडोल की उप निरीक्षक श्रीमती वर्षा बैगा ने अपने जीवन संघर्ष की प्रेरक कहानी साझा की, जिससे उपस्थित बालिकाओं और महिलाओं को कठिन परिस्थितियों में भी आत्मनिर्भर बनने का संदेश मिला। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारी के व्याख्याता रवि द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पाण्डेय ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आमजन के प्रति आभार व्यक्त किया। नशामुक्ति को लेकर विधायक शरद जुगलाल कोल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशा से दूर रहने के संबंध में शपथ भी दिलाई गई।


इनकी भी रही उपस्थिति

जागरूकता कार्यक्रम में एसडीएम ब्यौहारी नरेन्द्र सिंह धुर्वे, एसडीओपी ब्यौहारी मुकेश अविद्रा, प्रशिक्षु डीएसपी श्री ऋषभ छारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रोशनी गौतम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर परिषद ब्यौहारी शरद गौतम, गणमान्य नागरिक आशीष गुप्ता, सुखेन्द्र सिंह सरपंच जमोड़ी, फोकई सिंह कल्हारी सरपंच, समाज सेवी खुशीराम, हरबक्श, रोशन नागपाल, रिटार्यड तहसीलदार कैलाश प्रसाद हलवाई, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ब्यौहारी विनय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष मऊ सचिन सिंह, शिवालय पैलेस के संचालक अशोक गुप्ता, हायर सेकेन्ड्री स्कूल की प्राचार्या श्रीमती पी-एक्का, वैश्य महासभा ब्यौहारी  की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता, केसरवानी महा सभा ब्यौहारी की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी गुप्ता, समाज सेवी सुधीर पाण्डेय, सरस्वती विद्यालय ब्यौहारी के प्राचार्य अजय पाठक के साथ ही ब्यौहारी नगर परिषद के पार्षद, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments