मोहम्मद सईद
शडोल 4 जुलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को बारिश की रिमझिम फुहार के बीच झलवारा से शहडोल तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। महाप्रबंधक श्री प्रकाश ने इस दौरान यात्री सुविधाओं और संरक्षा मानकों का जायजा लेने के साथ ही इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों, सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों और आम जनमानस से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश विशेष ट्रेन से सुबह सबसे पहले न्यू कटनी जंक्शन पहुंचे और यहां से झलवारा के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। झलवारा स्टेशन में उन्होंने यात्री सुविधाओं और संरक्षा मानकों का जायजा लिया। इसके बाद विलायतकला रोड–चंदिया रोड खंड में कर्व नंबर 22, एसईजे नंबर 17 तथा रेलवे मेजर ब्रिज क्रमांक 196 का निरीक्षण कर गर्डर, ट्रैक और अन्य संरचनात्मक पहलुओं की समीक्षा की। चंदिया रोड स्टेशन पर साइडिंग निरीक्षण के साथ अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा भी की। उमरिया स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित संरचनाओं, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म, यार्ड एवं पॉइंट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित रेलवे सुरक्षा बल बाहरी चौकी का उद्घाटन भी किया। नौरोजाबाद, मुदरिया, घुंनघुटी और बधवाबारा का निरीक्षण करते हुए महाप्रबंधक श्री प्रकाश दोपहर बाद शहडोल पहुंचे।
शहडोल में उन्होंने स्टेशन, क्रू लॉबी, रनिंग रूम, उप-रेलवे चिकित्सालय, रेलवे स्कूल आदि का निरीक्षण किया। क्रू लॉबी व रनिंग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संरक्षा के संबंध में पूछताछ की एवं रेल परिचालन में अहम भूमिका अदा करने वाले लोको पायलट व अन्य रेलकर्मियों से मुलाकात कर उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्यालय के प्रधान विभागाध्यक्ष, अधिकारी और मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर राजमल खोईवाल सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
11 क्रॉसिंग पर तेजी से काम जारी
उमरिया में पत्रकारों से चर्चा के दौरान महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कहा कि कोविड से पहले जिन ट्रेनों का ठहराव था, उनमें से अधिकांश की बहाली हो चुकी है। बाकी ट्रेनों के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अनूपपुर–कटनी रेलमार्ग की 11 क्रॉसिंग पर तेजी से काम जारी है, जिन्हें सुरक्षित ब्रिज या गेटिंग में बदला जाएगा। बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, उमरिया भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, उमरिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अनुज सेन और जितेंद्र गुप्ता ने यहां महाप्रबंधक श्री प्रकाश से मुलाकात की और यात्री सुविधाओं व ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी। श्री प्रकाश ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता देने की बात कही।
लिफ्ट की जल्द मिलेगी सुविधा
शहडोल महाप्रबंधक श्री प्रकाश शहडोल में भी पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों ने शहडोल में रैम्प और एक्सीलेटर ना होने का मुद्दा उठाया, जिस पर महाप्रबंधक श्री प्रकाश ने कहा कि शहडोल में लिफ्ट की प्लानिंग है और जल्दी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शहडोल-नागपुर ट्रेन की टाइमिंग को लेकर भी उनसे सवाल पूछा गया। भोपाल-बिलासपुर ट्रेन को उसलापुर से नागपुर तक बढ़ाए जाने के संबंध में महाप्रबंधक ने कहा कि उन्हें अभी रेल मंत्रालय से इस तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और यदि मंत्रालय से आदेश मिलेगा तो उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धीमी गति से हो रहे कार्य के संबंध में उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने तक कार्य पूरा हो जाएगा। शहडोल स्टेशन के सामने और रेलवे कॉलोनी में बेतरतीब तरीके से बनाए गए स्पीड ब्रेकर की जानकारी भी पत्रकारों ने महाप्रबंधक को दी। शहडोल में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों और व्यापारी संगठनों के लोगों ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात की और उन्हें यहां यात्री सुविधाओं का विस्तार करने के ट्रेन की सुविधा बढ़ाए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।



0 Comments