Ticker

6/recent/ticker-posts

शानदार प्रस्तुति पर ज्ञानोदय स्कूल को मिला प्रथम पुरस्कार

मोहम्मद सईद

शहडोल 17 अगस्त। पढ़ाई और खेल के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले अशासकीय ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है। स्वाधीनता दिवस पर संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ज्ञानोदय विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिस पर उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम का शीर्षक था पहलगाम की आत्मकथा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री व शहडोल के जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने धमाकेदार प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। ज्ञानोदय स्कूल की ओर से यह पुरस्कार स्कूल के संचालक अजय सिंह के साथ ही शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया। 

ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी स्टेडियम में दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देने वाले जिस कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, वह पूरा कार्यक्रम पहलगाम की घटना, ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मास्त्र मिसाइल पर केंद्रित था। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि किस तरह पहलगांव में आतंकवादियों ने घटना की और उसके बाद हमारे वीर सैनिकों ने किस तरह ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस प्रस्तुति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा में स्कूल के एक छात्र कीर्तन मिश्रा थे। कर्नल सोफिया कुरैशी के रूप में तनु मिश्रा और पायलट व्योमिका सिंह की भूमिका में रिया मिश्रा कार्यक्रम में मौजूद थीं। इस पूरे कार्यक्रम की प्रस्तुति में ज्ञानोदय स्कूल के लगभग 200 छात्र- छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई। ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अजय सिंह और प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंह के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को तैयार करने और संगीत निर्देशन में अशोक राही, उमा राही, अनमोल राही और अन्नत वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डांस कोरियोग्राफी श्रीमती उमा राही ने किया। स्कूल की शिक्षक शैली मिश्रा, राखी वस्त्रकार, आकृति चतुर्वेदी, जानवी, शारदा तिवारी और प्रीति मित्रा का भी इसमें विशेष सहयोग रहा।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ल ने ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट सेकंड कमांडर ऋषभ वर्मा और मेरिट में स्थान हासिल करने वाली हिना देवी व सौम्या तिवारी को भी सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों ने ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। ज्ञानोदय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है, कि ज्ञानोदय स्कूल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और यूं ही इस स्कूल को श्रेष्ठ स्कूल नहीं कहा जाता है।


Post a Comment

0 Comments