Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक चोरी कर बदल देते थे नंबर प्लेट, पुलिस के हत्थे चढ़े चोर

मोहम्मद सईद

शहडोल 16 अगस्त। पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 15 मोटर साइकिल व 4 चेचिस भी बरामद की है। इन चोरों में कबाड़ी के साथ ही धनपुरी के युवक भी शामिल हैं। यह चोर इतने शातिर है की चोरी के बाद मोटर साइकिल की नंबर प्लेट ही बदल देते थे। यह बड़ी कार्रवाई अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने की है। इस संबंध में कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने बताया कि 8 अगस्त को रमेश साहू निवासी बेलिया बड़ी की मोटर साइकिल कोतमा बाजार बत्तीस बंगला के पास से चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अज्ञात चोर के विरूध्द धारा 303(2) बीआइएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया  था। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने चोरी के वाहनों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। इसी बीच 15 अगस्त को थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली जिसके बाद सैफ अहद उम्र 24 साल निवासी फिल्टर टोला कोतमा को चोरी की मोटर साइकिल के साथ पकड़कर पुलिस ने पूछतांछ की तो उसने बताया कि वह अपने साथी सरफराज उर्फ सरफरोज निवासी धनपुरी तथा एक अन्य के साथ मिलकर चोरी की तथा मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट निकालकर उसमें दूसरी गलत नम्बर प्लेट लगाया है।

कबाड़ी को बेच दिया था माल

पूछतांछ में आरोपी सैफ अहद ने यह भी बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व में कोतमा बाजार से ही अलग-अलग जगहों से 04 मोटर साइकिल चोरी की है। जिसके इंजन व अन्य पार्ट्स निकालकर एलुमीनियम पार्ट्स एक बर्तन दुकान कोतमा में तथा चार मोटर साइकिल की चेचिस कबाड़ी बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल निवासी मनमारी को बेची है। इसके बाद पुलिस ने बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटर साइकिल की चार चेचिस बरामद की। साथ ही बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल के कबाड़ के ठीहे बसखली कोतमा पर खड़ी चार संदिग्ध मोटर साइकिलें (जिनके कोई दस्तावेज आरोपी के पास नही थे) उक्त चार मोटर साइकिलों को भी आरोपी बबलू उर्फ मुकेश के कब्जे से चोरी के संदेह में जब्त कर लिया।

धनपुरी के ऑटो डीलर तक थे संपर्क

कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने बताया कि आरोपी सैफ अहमद ने पूछतांछ पर यह भी बताया कि उसका साथी राजेश जयसवाल निवासी जर्राटोला तथा सूरज केवट निवासी जर्राटोला भी पूर्व में कोठी बाजार (थाना बिजुरी) तथा कुछ अन्य जगहों से कुल 10 मोटर साइकिलें चोरी करके मेरे पास बेची थीं, जिनमें से मैने 07 मोटर साइकिल धनपुरी के ऑटो डीलर मोहम्मद कलाम उर्फ शारूफ को बेचा था तथा बेचने से मिले पैसे हमने बांट लियें थे। शेष तीन मोटर साइकिलें मैनें राजेश जायसवाल को वापस कर दी थी। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने धनपुरी (जिला शहड़ोल) जाकर आरोपी मोहम्मद कलाम उर्फ शारूफ निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी को पकड़कर उसके कब्जे से 06 मोटर साइकिलें बरामद की है। आरोपी राजेश जायसवाल से 02 मोटर साइकिल तथा सैफ अहद से भी पुनः 02 मोटर साइकिल जब्त की गई है।

महेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र तक थे सक्रिय

थाना प्रभारी श्री शुक्ल ने बताया कि मामले  के एक आरोपी सूरज केवट निवासी जर्राटोला की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से अभी तक चोरी की कुल 15 मोटर साइकिल तथा 04 मोटर साइकिल की चेचिस बरामद की गई है जिसकी कुल कीमत लगभग 7 लाख  रूपए है। थाना प्रभारी श्री शुक्ल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेशकर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है ताकि उनसे और भी पूछतांछ की जा सके। उन्होंने बताया कि जब्त शुदा मोटर साइकिलों में से कुछ थाना क्षेत्र बिजुरी, रामनगर क्षेत्र तथा थाना मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के होने का पता चला है, जिस पर उक्त थाना की पुलिस  को भी सूचित किया गया है।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इसरार मन्सुरी एवं एसडीओपी श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि सुखीनंद यादव, गोविन्द प्रजापति, प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, दिनेश राठौर, संजीव त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र पासी, आरक्षक अभय त्रिपाठी, जितेन्द्र मंडलोई, अजय तोमर, गुरू चतुर्वेदी तथा चालक अनिल मरावी की  मुख्य भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments