मोहम्मद सईद
शहडोल 16 अगस्त। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में शिक्षक जैसे पवित्र पद को कलंकित कर देने की तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में नजर आ रहा है, कि एक स्कूल परिसर में स्कूल के शिक्षक के साथ कुछ लोग बैठे हैं और चिलम लगाकर गांजा पी रहे हैं। इस वीडियो के संबंध में ऐसा दावा किया जा रहा है, कि यह वीडियो स्कूल में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद का है। यह वीडियो जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत टेढ़ीहा के प्राथमिक पाठशाला दमकी टोला का बताया जा रहा है। इस वीडियो के जिले के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अब कार्रवाई की बात की जा रही है।
धुएं का छल्ला उड़ाते दिख रहे शिक्षक
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूल परिसर में कुछ लोग बैठे हुए हैं और चिलम में कुछ भरकर उसमें आग सुलगा रहे हैं। इसके बाद वे बारी-बारी से चिलम का कश खींचकर उससे जोरदार धुआं निकाल रहे हैं। इस दौरान तीनों आपस में कुछ बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इनकी स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है, कि वह चिलम के धुएं में बिल्कुल मदमस्त हैं। इनमें एक शिक्षक भी बैठा हुआ नजर आ रहा है। इसके बारे में बताया जा रहा है कि यह इसी स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक सुरेश चतुर्वेदी है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह लोग अक्सर स्कूल परिसर में बैठकर चिलम फूंका करते थे। जिससे परेशान होकर 15 अगस्त के दिन किसी ग्रामीण ने चुपचाप इनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब एक सवाल यह भी उठ रहा है, की राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के दिन जब शराब दुकान तक बंद थी और ड्राई डे था, तब इन लोगों तक गांजे की पुड़िया कैसे पहुंच गई।
वीडियो संज्ञान में आया है-डीपीसी
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो के संबंध में जब जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डी पी सी) अमरनाथ सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने खबरें अभीतक को बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है और जांच कराई जा रही है। वही संबंध में जब जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा से जानकारी ली गई तो उन्होंने खबरें अभीतक को बताया कि यह वीडियो कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के संज्ञान में भी है और कलेक्टर ने डीपीसी, ए डीऔर मुझे तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उनका कहना है की यह अक्षम्य अपराध है। इसकी जांच कराई जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।
जल्द प्रतिवेदन देंगे-बीआरसी
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के संबंध में जब बीआरसी बुढ़ार सीताराम दुबे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है और उच्च अधिकारियों ने जांच के लिए निर्देशित भी किया है। उन्होंने बताया कि उक्त वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि स्कूल परिसर में बैठकर स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक सुरेश चतुर्वेदी धुआं उड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जा रही है और सोमवार को प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा।



0 Comments