Ticker

6/recent/ticker-posts

माओवादियों के सामने साहस से डटे रहने पर मिला वीरता पदक

मोहम्मद सईद

शहडोल 16 अगस्त। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान को वीरता पदक (गेलेन्ट्री अवार्ड) से नवाज़ा गया है। स्वाधीनता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को वीरता पदक (गेलेन्ट्री अवार्ड) से सम्मानित किया। यह सम्मान निश्चित ही शहडोल संभाग के लिए गौरव की बात है। पुलिस अधीक्षक श्री रहमान को मिले इस वीरता पदक पर अनूपपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इसरार मंसूरी सहित जिले भर के पुलिसकर्मियों ने बधाई प्रेषित की है।

इसलिए मिला सम्मान

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान वर्ष 2023 में हॉक फोर्स, बालाघाट में कमाण्डेंट के पद पर पदस्थ थे। इस दौरान जिला बालाघाट के कान्हा वन क्षेत्र में भारी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी के संबन्ध में लगातार खुफिया जानकारियां प्राप्त हो रही थीं, इन खुफिया जानकारियों की पुष्टि करने के लिये कमान अधिकारी हॉक मोती उर रहमान द्वारा विशेष आपरेशन समूह (एस.ओ.जी) बैहर को कान्हा वन क्षेत्र भेजकर माओवादियों की योजना के बारे में जानकारी जुटाई गई और प्राप्त खुफिया जानकारी की विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से क्रास चेक किया गया। कान्हा जंगल के कंडला फोरेस्ट गांव क्षेत्र में माओवादियों के छिपने के संभावित स्थानों की जानकारी एकत्र कर योजनबद्ध तरीके से पुलिस टीमों को दो भाग में विभाजित कर कडला फोरेस्ट गांव के आस-पास के वन क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। 22 अप्रैल 2023 को जब पुलिस टीमें कडला फोरेस्ट गांव से बालधा फोरेस्ट कैंप की ओर बढ़ रही थी, तो पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने पुलिस टीम पर अचानक भीषण गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस टीमों ने तत्काल जो कोई भी कवर वहां मौजूद था, ले लिया और माओवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। लेकिन माओवादियों द्वारा चेतावनी को नजर अंदाज कर लगातार अंधाधुंध गोलीबारी जारी रखी और उन्होने अपना निशाना सीधे चेतावनी वाले स्त्रोत की ओर मोड़ दिया।

दो खूंखार माओवादी किए ढेर

कमान अधिकारी हॉक श्री रहमान ने तत्काल स्थिति का आंकलन कर दोनों दिशाओं से माओवादियों की ओर आगे बढ़ने के लिये एक घात-रोधी युक्ति अपनाते हुए उपलब्ध पुलिस बल के साथ अदम्य साहस का प्रदर्शन कर अपनी निजी सुरक्षा की परवाह किए बिना अपने कवर से बाहर निकलकर बरसती हुई गोलियों की ओर रेंगते हुए आगे बढ़े। उन्होंने गोलीबारी से बचते हुए अपनी जान को खतरे में डालकर जवाबी गोलीबारी कर आगे बढ़ते हुए विलक्षण युद्ध-कौशल का प्रदर्शन किया। उनकी इस साहसिक रणनीतियों के परिणामस्वरूप 14-14 लाख रूपए के दो इनामी खून्खार माओवादियों को सफाया करने में सफलता प्राप्त हुई व उक्त मारे गए माओवादियों के कब्जे से घातक हथियार बरामद किए गए। 

2023 में जारी हुई अधिसूचना

इस आपरेशन में तत्कालीन कमाण्डेंट हॉक फोर्स, बालाघाट मोती उर रहमान द्वारा प्रदर्शित अदम्य वीरता, साहस और उच्चकोटि की कर्तव्य परायणता के लिये राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा वीरता पदक (गेलेन्ट्री अवार्ड) प्रदान किए जाने की अधिसूचना 14 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी। 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित पदक अलंकरण समारोह में मोती उर रहमान, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुलिस वीरता पदक (गेलेन्ट्री अवार्ड) से सम्मानित किया गया।


Post a Comment

0 Comments