मोहम्मद सईद
शहडोल 6 अगस्त। सोशल मीडिया में बुधवार दोपहर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें यह उल्लेख था, कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव की आशंका है। इसमें यह भी बताया गया कि कुएं में गिरी एक गाय को निकालने के लिए एसडीआरएफ का एक सदस्य जब कुएं में नीचे उतरा तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे तत्काल ही कुएं से बाहर बुला लिया गया। लेकिन काफी देर के बाद ऐसी जानकारी आई कि यह महज अफवाह थी और कुएं में ऐसा कुछ नहीं था। उमरिया पुलिस ने बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वस्तु स्थिति स्पष्ट की। दरअसल यह पूरा मामला संभाग अंतर्गत उमरिया जिले के ग्राम देवराकला का था। थाना चंदिया अंतर्गत ग्राम देवराकला में अर्जुन सिंह के मकान में बने कुएं में एक गाय गिर गई थी। इस गाय को निकलने का प्रयास किया जा रहा था कि तभी यह अफवाह फैल गई की कुएं से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जहरीली गैस की बात को सुनकर एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। लेकिन जब एसडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची तो जहरीली गैस की बात अपवाह साबित हुई। एसडीआरएफ की टीम ने कुएं के अंदर उतरकर गाय को सब कुशल बाहर निकाल लिया।
उमरिया पुलिस से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार थाना चंदिया अंतर्गत ग्राम देवराकला में अर्जुन सिंह के घर के पास बने कुएं में एक गाय गिरने एवं कुएं में जहरीली गैस के रिसाव की सूचना प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना पर थाना चंदिया से पुलिस बल ग्राम देवराकला पहुंचा और सूचना की तस्दीक की गई जिसमें कुएं से जहरीली गैस के रिसाव की सूचना झूठी पाई गई। उमरिया पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ के जवान की मदद से गाय को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया है और कुएं से जहरीली गैस के रिसाव की बात पूर्णतः असत्य है। उमरिया पुलिस ने लोगों से यह अपील भी की है कि किसी भी खबर की पुष्टि के बगैर उसको शेयर न करें, साथ ही अपवाहों पर ध्यान न दें।


0 Comments