Ticker

6/recent/ticker-posts

दीवार को तोड़ते हुए सीधे ट्रेन के डिब्बे में जा घुसा ट्रक

मोहम्मद सईद

शहडोल 6 अगस्त। तेज गति से भाग रहे एक ट्रक ने पहले दीवार तोड़ी और फिर इसके बाद सीधे मालगाड़ी के डिब्बे से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा डिब्बे में जाकर फस गया। यह हादसा संभाग अंतर्गत उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में बुधवार सुबह हुआ। घटना के बाद काफी देर तक रेल मार्ग अवरुद्ध रहा। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक ट्रक कटनी से शहडोल की ओर जा रहा था। ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 78 में बिरसिंहपुर पाली पहुंचा कि तभी ट्रक का कंप्रेसर पाइप फट गया और ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद यह अनियंत्रित ट्रक पाली में रेलवे की पटरी के बगल में बनी दीवार को तोड़ते हुए वहां खड़ी मालगाड़ी से जा टकराया। टक्कर के बाद यह ट्रक मालगाडी के डिब्बे में जा फंसा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और इसके बाद रेलवे के अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे। हादसे के कारण घंटे भर तक यातायात बाधित रहा।

ऐसा भी बताया जा रहा है, कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वह पाली शहर के मुख्य मार्ग पर है और यहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। अत्यंत व्यस्ततम और संकरा मार्ग होने की वजह से यहाँ आवागमन में काफी परेशानी होती है।


Post a Comment

0 Comments