मोहम्मद सईद
शहडोल 3 मई। ऐसे युवक और युवतियां जो विवाह योग्य है और जिन्हें शासकीय स्तर पर होने वाले सामूहिक विवाह में अपना विवाह कराना है, उनके लिए एक अच्छी खबर है कि जनपद पंचायत सोहागपुर द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लिए जनपद पंचायत द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जनपद पंचायत सोहागपुर के सीईओ मुद्रिका सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना का आयोजन जनपद पंचायत सोहागपुर के मां कंकाली मंदिर ग्राम अंतरा में 14 मई को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिसके अंतर्गत पात्र जोड़े 6 मई तक जनपद पंचायत सोहागपुर में आवेदन कर सकते हैं।
यह पात्रता जरूरी
सीईओ श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में शामिल होने वाले जोड़े के पात्रता के लिए वधू की उम्र 18 वर्ष और वर की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। वधू को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए और समग्र ई केवाईसी होना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र जोड़े क़ो 49 हजार रुपए उनके बैंक अकाउंट में सीधे दिया जाता है।
इनके लिए मांगी निविदा
सीईओ श्री सिंह ने बताया कि विवाह स्थल मां कंकाली मंदिर अंतरा में होने वाले आयोजन के लिए विवाह सामग्री, वर-वधु वस्त्र, पूजन सामग्री, फूल-माला, बैंड पार्टी, आतिशबाजी, टेन्ट साउन्ड, कूलर और फोटोग्राफी आदि की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक दुकानदार अपने दुकान की निविदा प्रपत्र सोहागपुर जनपद पंचायत कार्यालय में दो हजार रूपए नगद जमा कर निविदा फार्म कार्यालय में राहुल कुमार द्विवेदी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं। निविदा फार्म बंद लिफाफे में 07 मई को कार्यालयीन समय 6 बजे तक जमा करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि 08 मई को 12 बजे जनपद पंचायत सोहागपुर में निविदा खोली जावेगी।

0 Comments