शहडोल 3 मई। संभाग अंतर्गत अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान की विशेष पहल पर पुलिस लाइन अनूपपुर में निःशुल्क फिजिकल तैयारी का कैंप प्रारंभ किया गया है। इस फिजिकल ट्रेनिंग कैंप में अनूपपुर जिले के ऐसे युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी जो सेना या पुलिस में जाने के लिए तैयारी करना चाह रहे हैं। इस कैम्प में पुलिस कर्मचारियों द्वारा फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री रहमान की इस पहल से निश्चित ही अनूपपुर जिले के युवाओं को रोजगार से जुड़ने में मदद मिलेगी। 3 मई को इस फिजिकल ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान ने किया। बताया गया है, कि शुभारंभ के पहले दिन ही 50 से अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। पुलिस एवं सेना में भर्ती होने के लिए शारीरिक परीक्षा के मापदंडों के अनुसार तैयारी कराने में आरक्षक हीरेंद्र गुर्जर और महिला आरक्षक दिव्या खेरवार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण परेड ग्राउंड पुलिस लाइन बरबसपुर मे प्रति दिन प्रातः 06 से 09 बजे तक आयोजित किया जाएगा। फिजिकल ट्रेनिंग कैंप में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 7879162292 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।


0 Comments