Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली का ऐसा फैलाया करंट, दो युवकों की मौके पर हुई मौत

मोहम्मद सईद

शहडोल 5 मई। संभाग अंतर्गत उमरिया जिले से एक बहुत ही दुःखद घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने बिजली का ऐसा करंट फैलाया की उसकी चपेट में आकर दो युवा असमय काल के गाल में समा गए। घटना की जानकारी सुबह लोगों को लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृत युवाओं के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह घटना उमरिया जिले के ताला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवार की है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्शीस में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवकों के नाम पुष्पेंद्र जायसवाल उम्र 35 वर्ष और विपिन दहिया उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी ग्राम नरवार हैं। वहीं ऐसी चर्चा व्याप्त है, कि जंगली जानवरों के लिए बिजली का करंट फैलाया गया था जिसकी चपेट में ये दोनों युवक आ गए। जहां तार फैलाया गया था वहां एक जीवित नाला है जहां अक्सर मवेशी पानी पीने आते हैं इसलिए ऐसे में चर्चाओं को बल मिल रहा है कि मवेशियों के लिए करंट फैलाया गया था लेकिन हो कुछ और गया। कुछ ग्रामीणों के अनुसार पुष्पेंद्र और विपिन कुछ कार्य करने गए हुए थे और कार्य पूरा करने के बाद वह वापस इसी नाले से होकर घर की ओर लौट रहे थे कि तभी करंट की चपेट में आ गए। मृत युवकों के संबंध में बताया जा रहा है, कि वह एक रिसॉर्ट में कार्य किया करते थे।

मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने खबरें अभीतक को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि बिजली का करंट तार में फैलाया गया था जिसकी चपेट में दोनों युवक आ गए और उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी श्री मर्सकोले ने बताया की विवेचना की जा रही है अभी और जल्द प्रकरण दर्ज किया जाएगा। वहीं ताला चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उनका भी कहना है, की जांच की जा रही है और उसके बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments