Ticker

6/recent/ticker-posts

नई ट्रेन चलाने और ट्रेनों के विस्तार के लिए सांसद ने रेल मंत्री से की चर्चा

मोहम्मद सईद

शहडोल 12 दिसंबर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने गत दिवस रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट की और शहडोल संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं से अवगत कराते हुए क्षेत्र में रेल सुविधाओं में वृद्धि करने के संबंध में मांग पत्र सौंपा है। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से चर्चा के दौरान कटनी से उमरिया, शहडोल और अनूपपुर होकर मुंबई तक नई ट्रेन प्रारंभ करने का भी आग्रह किया है। रेल मंत्री श्रीं वैष्णव ने मांग पत्र के सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारियों को जन अपेक्षाओं के अनुरूप शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इन रेल सुविधाओं का किया जिक्र

सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने बताया कि रेल मंत्री को जो मांग पत्र सौंपा गया है, उसमें उल्लेख किया गया है कि ट्रेन क्रमांक-18233-34 नर्मदा एक्सप्रेस के वेंकटनगर स्टेशन में पूर्व स्वीकृत ठहराव अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है, वहां ठहराव सुनिश्चित किया जाए। ट्रेन क्रमांक-15231 बरौनी गोंदिया का बिरसिंहपुर स्टेशन में ठहराव, ट्रेन क्रमांक-18235-36 भोपाल-बिलासपुर गाड़ी को इतवारी स्टेशन तक विस्तार, रीवा-बिलासपुर ट्रेन का दुर्ग स्टेशन तक विस्तार और ट्रेन क्रमांक-12852 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस का अनूपपुर और कोतमा होकर अंबिकापुर तक विस्तार किया जाए। इसी तरह ट्रेन क्रमांक-22407 अंबिकापुर-निजामुद्दीन ट्रेन में स्लीपर कोच लगाया जाए और इसका कोतमा स्टेशन में भी ठहराव किया जाए। सांसद श्रीमती सिंह ने इसके साथ ही रीवा से ब्यौहारी, जयसिंहनगर, शहडोल, डिंडोरी होकर मंडला तक नई रेल लाइन स्वीकृत करने की भी मांग की है। 


Post a Comment

0 Comments