Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री गहोई वैश्य समाज की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ



मोहम्मद सईद
शहडोल, 22 जून। श्री गहोई वैश्य समाज की नवीन कार्यकारिणी का रविवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा रहीं, जबकि अध्यक्षता शहडोल पुलिस जोन की डीआईजी सुश्री सविता सोहाने ने की। कार्यक्रम में श्री गहोई वैश्य समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि शंकर सुहाने, पूर्व अध्यक्ष राजीव सुहाने, महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू जुड़ेले, डॉ. रामलाल चपरा, डीके रूसिया, श्याम ददरिया, पीसी गुप्ता और पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मुकेश तिवारी भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण और बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती अमिता चपरा ने समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष शशि शंकर सुहाने को शपथ दिलाई।


एकजुट होकर कार्य करें-अमिता चपरा

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अमिता चपरा ने अपने संबोधन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अब आप सभी पर समाज को एकजुट करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर समाज के विकास के लिए कार्य करना होगा। श्रीमती चपरा ने यह भी कहा कि आपको जब भी मेरी आवश्यकता महसूस हो मुझे याद करेंगे तो मैं हाजिर हो जाऊंगी। डीआईजी सुश्री सविता सोहाने ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में प्रतिभा छिपी है, जरूरत है उन्हें आगे लाकर मौका प्रदान करने की। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में जो लोग सक्षम है, उन्हें दूसरों की मदद करने के लिए आगे आना होगा। 
समाज के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव सुहाने ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

यह है नवीन कार्यकारिणी

श्री गहोई वैश्य समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि शंकर सुहाने ने इस मौके पर अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की। नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम बड़ेरिया, उपाध्यक्ष राजकुमार खरया, सत्य प्रकाश सेठिया, मुकेश पिपरसानिया, अजय चपरा व अमित चौदहा, सचिव नीरज कटारे, सह सचिव पुनीत कटारे, कोषाध्यक्ष अमरदीप सेठ, सह कोषाध्यक्ष उज्ज्वल कटारे सहित संगठन मंत्री, आईटी मीडिया सेल, खेलकूद समिति और मंच संचालन समिति के पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई।


यह भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सुभाष गुप्ता, विकास खरया, गौरी शंकर गुप्ता, रविकरण त्रिपाठी, महेश भागदेव, राकेश सोनी,
मंजू झुडेले, अर्चना कटारे, नूतन बड़ेरिया, आशा खरया, जया कनकने, मीरा रूसिया, क्षमा ददरिया, प्रिया सिरोल्या, संगीता सुहाने, स्नेहलता मोर और मीरा सुहाने सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments