शहडोल 22 जून। एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए ग्रामीणों ने योग का अभ्यास किया और कई तरह की प्रतियोगिता में भी सहभागिता निभाई। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। मौका था 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिये योग थीम पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का। इसका आयोजन केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल ने जिले के विकासखण्ड गोहपारू अंतर्गत ग्राम सेमरा में किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सेमरा के सरपंच फूल सिंह रहे, जबकि अन्य अतिथियों के रूप में ब्लॉक संसाधन केंद्र प्रमुख विजय प्रताप सिंह, शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक विनय तिवारी, समाज सेवक एवं कार्यक्रम के निणार्यक संतोष कुमार मौर्य, योग शिक्षक मनीष कुमार सोनी, जिला समन्वयक महाकौशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास योग शिक्षक राजीव सिंह, संस्कार केंद्र ग्राम अमझोर, पंकज सिंह और समाज सेवी शंभू सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सरपंच फूल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए सभी को योग के आसन नियमित रूप से करना चाहिए। इस मौके पर योग शिक्षक ने बताया कि सूर्य नमस्कार के माध्यम से एक साथ 12 आसन किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षासन, पर्वतासन, भुजंग आसन, स्वास क्रिया, कपाल भारती, पद्मासन एवं अन्य आसनों से भी शारीरिक लाभ होता है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणो के बीच रंगोली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ और उत्कृष्ट योग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मंचस्थ अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल के प्रभारी प्रचार अधिकारी एच.के. मारकवाड़े ने भी योग के संबंध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के पूर्व में मंचस्थ अतिथियों एवं महाकौशन वानांचल शिक्षा सेवा न्यास द्वारा पौधरोपण भी किया गया।



0 Comments