Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अंतिम सूची में होंगे दो नाम

मोहम्मद सईद

शहडोल 23 जून। संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ताओं से राय शुमारी चल रही है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त शहडोल जिले के पर्यवेक्षक विवेक बंसल ने भी शहडोल पहुंचकर जिले भर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी राय ली। कार्यकर्ताओं से सुझाव और रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षक श्री बंसल संभावित जिला अध्यक्ष का नाम लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं। पर्यवेक्षक श्री बंसल के शहडोल जिले से जाने के बाद अब कार्यकर्ताओं के बीच जिला अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है।राजनीतिक गलियारे में इस वक्त आधा दर्जन प्रमुख दावेदारों के नाम शहडोल जिला कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं में हैं। पर्यवेक्षक श्री बंसल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समक्ष 30 जून तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार 38 नेताओं ने शहडोल जिला अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। जिला अध्यक्ष बनने वाले नेता को दिल्ली जाकर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष इंटरव्यू भी देना होगा।

कार्यकर्ताओं ने कुछ ऐसी दी राय

जिले के अनेकों कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से "खबरें अभीतक" द्वारा की गई बातचीत के बाद जो बातें निकलकर सामने आईं हैं, उसके अनुसार कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने पर्यवेक्षक श्री बंसल को इस बात से अवगत कराया है, कि पिछले कई बार से शहडोल शहर के नेताओं को जिला अध्यक्ष के पद से नवाजा गया है, इसलिए इस बार कोयलांचल क्षेत्र के किसी कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। वहीं दूसरी ओर ब्यौहारी, जयसिंहनगर और गोहपारू क्षेत्र के अनेकों कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता को इस बार मौका दिए जाने की बात कही है। शहडोल शहर के कार्यकर्ताओं ने चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने शहडोल शहर से ही इस बार फिर अध्यक्ष बनाने की राय पर्यवेक्षक श्री बंसल सहित अन्य सह पर्यवेक्षकों को दी है। शहरी क्षेत्र के इन कार्यकर्ताओं का तर्क है, कि संभागीय मुख्यालय होने के कारण पूरे जिले में यहीं से मैसेज जाता है। बड़ी संख्या में ऐसे कार्यकर्ता भी हैं, जिन्होंने पूर्व जिला अध्यक्षों के कार्यकाल की गतिविधियों से पर्यवेक्षक श्री बंसल को अवगत कराया है।

इस तरह की है प्रक्रिया

संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष चुनने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा एक प्रक्रिया निर्धारित की गई है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत पर्यवेक्षक विवेक बंसल को छह नाम का पैनल बनाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को विस्तृत रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करना है। इसके बाद इन छह नाम में से दो नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा और इन्हीं दो नाम में से एक के नाम की घोषणा जिला अध्यक्ष के लिए होगी।

यह हैं अध्यक्ष के प्रमुख दावेदार

बड़ी संख्या में जिले भर के कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान प्रमुख दावेदारों के जो नाम निकलकर सामने आए हैं, उनमें प्रदीप सिंह (बुढार), अजय अवस्थी अज्जू(शहडोल), बलमीत सिंह खनूजा चिंटू (बुढार), राम निहोर राव (महुआ टोला जयसिंहनगर), मौजूदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता (शहडोल), रविंद्र तिवारी (शहडोल), मोहम्मद यूसुफ (शहडोल) और राजेश सोंधिया (शहडोल) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य दावेदारों में नीरज द्विवेदी (शहडोल), हीरामणि पटेल (चुनिया), संतोष शुक्ल(ब्यौहारी), आजाद बहादुर सिंह (शहडोल) और प्रवीण सिंह (शहडोल) के नाम भी शामिल हैं।

30 तक रिपोर्ट जमा होगी-विवेक बंसल

पर्यवेक्षक विवेक बंसल ने "खबरें अभीतक" से चर्चा के दौरान बताया कि कार्यकर्ताओं से राय शुमारी का उन्होंने अपना शहडोल जिले का दौरा पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि अब वे 30 जून तक छह नाम के पैनल के साथ अपनी विस्तृत रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंप देंगे। चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एक महिला नेत्री ने भी दावेदारी प्रस्तुत की है।

दिल्ली से पूरी प्रक्रिया-संजय कामले

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने "खबरें अभीतक" से चर्चा के दौरान बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक स्क्रूटनी के बाद 6 नाम का पैनल तैयार करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद दो नाम की अंतिम लिस्ट होगी। संगठन महामंत्री श्री कामले ने यह भी बताया कि इन दो नेताओं को दिल्ली बुलाया जाएगा और शीर्ष नेताओं के समक्ष उनका इंटरव्यू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई के अंत तक जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है। एक प्रश्न के उत्तर में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कामले ने यह भी बताया कि जिला अध्यक्ष की प्रक्रिया में भोपाल का कोई कनेक्शन नहीं है और पूरी प्रक्रिया दिल्ली से हो रही है।

Post a Comment

0 Comments