Ticker

6/recent/ticker-posts

झरने के साथ सेल्फी ले रहा युवक गहरी खाई में जा गिरा

मोहम्मद सईद

शहडोल 20 जुलाई। बारिश के दौरान झरना, पहाड़ और नदी-नालों के करीब बिल्कुल न जाए इस बात की बार-बार समझाइश देने के बावजूद लोग हैं कि ऐसे स्थान पर पिकनिक के जाने से पीछे नहीं हो रहे हैं। ऐसे ही एक घटना बड़ी तुम्मी में रविवार को हुई जहां सेल्फी लेने के चक्कर में युवक सीधे नीचे खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर की मशक्कत के बाद युवक का शव खाई से बाहर निकाला जा सका। घटना शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है।

इस संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार घुनघुटी के पास स्थित पर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर क्षेत्र बड़ी तुम्मी में रविवार के दिन कई लोग पिकनिक मनाने और बारिश के मौसम का आनंद लेने पहुंचे थे। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे भी युवक थे जो यहां वहां फोटो खींच रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान एक युवक का सेल्फी लेते समय अचानक ऐसा पैर फिसल कि वह सीधे खाई में जा गिरा। ऐसा बताया जा रहा है कि यह युवक झरने के समीप एक पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। युवक को अचानक लगभग 70 फीट नीचे खाई में गिरता देख आसपास मौजूद उसके दोस्त भी सकते में आ गए। दोस्तों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर की मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला जा सका। मृत युवक की शिनाख्त लखन सिंह उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी मोहतरा थाना गोहपारू के रूप में हुई है। 


Post a Comment

1 Comments

  1. अफसोस, आज का युवा कितना लापरवाह हो चुका है।

    ReplyDelete