Ticker

6/recent/ticker-posts

वृद्धाश्रम में पौधरोपण कर वृद्ध जनों से लिया आशीर्वाद

मोहम्मद सईद

शहडोल, 21 जुलाई। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाने वाले रॉयल राजपूत संगठन महिला इकाई शहडोल ने पर्यावरण का संरक्षण किए जाने की ओर भी एक कदम बढ़ाया है। रॉयल राजपूत संगठन महिला इकाई शहडोल ने रविवार को कल्याणपुर स्थित वृद्धाश्रम में सेवा और समर्पण से भरपूर एक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर महिला इकाई की सदस्यों ने आश्रम परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही वहां निवासरत वृद्धजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा और आशीर्वाद प्राप्त किया। महिला इकाई की ओर से यह प्रयास न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता का परिचायक रहा, बल्कि समाज के बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा भावना का जीवंत उदाहरण भी बना। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने वृद्धजनों से संवाद कर उनके अनुभवों को जाना और उनके साथ आत्मीय क्षण साझा किए, जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।

यह भी रहीं उपस्थित

इस पुनीत कार्य में रॉयल राजपूत संगठन महिला इकाई शहडोल की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह सोमवंशी, श्रीमती सीमा सिंह, रेखा सिंह चंदेल, शिखा सिंह, निधि सिंह, वंदना सिंह सोमवंशी, रेखा सिंह बघेल, इंदु सिंह, ज्योत्सना सिंह, वंदना सिंह बघेल, सुनीता सिंह, अनुष्री सिंह, अनन्या सिंह, पद्मा सिंह, सुषमा सिंह, नीता सिंह, शिवानी सिंह चौहान तथा अन्य कई सदस्याएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने सक्रिय भागीदारी निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


Post a Comment

0 Comments