Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वीकृति पत्र पाकर हितग्रहियों के खिल उठे चेहरे

मोहम्मद सईद

शहडोल, 27 सितंबर। जिले की नगर पालिका परिषद धनपुरी के कार्यालय प्रांगण में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल और सीएमओ सुश्री पूजा बुनकर ने किया। मेला में स्वीकृति पत्र प्राप्त कर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे।प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेला में 15 हज़ार ऋण राशि के 17 पात्र हितग्राहियों, 25 हज़ार राशि के 8 हितग्राहियों और 50 हज़ार राशि के 3 पात्र हितग्राहियों का आवेदन पोर्टल के माध्यम से भरा गया। साथ ही 4 पथ विक्रेताओं के क्यू आर स्कैनर फोन पे के माध्यम से  बनाए गए। मेला में भारतीय स्टेट बैंक के पात्र हितग्रहियों को 25 हजार और 50 हजार रुपए का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। 

मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे निश्चित ही उनके जीवन में एक नई आशा का संचार होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोक कल्याण मेला में आकर वे योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। मेला में मौजूद बैंक प्रतिनिधियों द्वारा आए हुए पथ विक्रेताओं एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी, डे एन यू एल एम कर्मचारी, स्वनिधि योजना के हितग्राही, स्व सहायता समूह की महिलाएं और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments