मोहम्मद सईद
शहडोल 31 अक्टूबर। जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता और उपाध्यक्ष अनिल रोहरा ने कहा है, कि व्यापारी भी शहर का विकास चाहते हैं और इसमें जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहते हैं। अध्यक्ष श्री गुप्ता और उपाध्यक्ष श्री रोहरा ने व्यापारियों से अपील की है, कि वे अपने प्रतिष्ठानों के आगे अनाधिकृत रूप से किए गए ऐसे अतिक्रमण जिससे लोगों को परेशानी हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है उसे स्वयं हटा लें, ताकि बाजार आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
ठेला व गुमटी वालों को मिले स्थान
श्री गुप्ता व श्री रोहरा ने जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन से भी अपील की है, कि वह छोटे दुकानदार, ठेला और गुमटी दुकानदारों को खाली पड़ी शासकीय जमीन में अस्थाई रूप से ठेला लगाने की अनुमति प्रदान करें ताकि उनका भी व्यवसाय चल सके। उन्होंने सुझाव दिया है, कि पुराना कलेक्ट्रेट की खाली पड़ी जमीन में इन दुकानदारों को स्थापित कर उनसे किराया भी लिया जा सकता है। इसी तरह अन्य खाली पड़ी जमीनों में भी गुमटी दुकानदारों को दुकान संचालित करने के लिए स्थान निर्धारित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के अंदर पार्किंग ना होने से चार पहिया वाहन से बाजार आने वाले लोगों को पार्किंग में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, इसलिए शहर में कम से कम तीन स्थानों पर पार्किंग बनाया जाना जरूरी है।
यहां भी लग सकती है सब्जी मंडी
जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता और उपाध्यक्ष अनिल रोहरा ने यह भी कहा कि जिस तरह से शहर का विकास हो रहा है उसे दृष्टिगत रखते हुए शहर के अलग-अलग हिस्सों में सब्जी मंडी का स्थापित होना भी जरूरी है। इसके लिए बाणगंगा मेला मैदान, पांडवनगर, न्यू बस स्टैंड और लल्लू सिंह चौक के आसपास सब्जी मंडी दुकानदारों के लिए स्थान निर्धारित किया जा सकता है।


 
 
 
 
 
 
0 Comments