Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्साह पूर्वक किया रक्तदान, 26 यूनिट रक्त संग्रहित

मोहम्मद सईद

शहडोल 7 नवंबर। संयुक्त मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुरू किए गए रक्तदान शिविर का सिलसिला जारी है। संयुक्त मुस्लिम समाज ने गुरुवार को अपना छटवां रक्तदान शिविर कोयलांचल नगरी बुढ़ार में लगाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 26 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। इसमें रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई। महिलाओं ने भी रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। नगर परिषद बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने भी शिविर स्थल में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदाताओं को रक्त प्रमाण पत्र भेंटकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

नगर परिषद बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान से निश्चित ही पीड़ित को नया जीवन अर्जित होगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इसलिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।रक्तदान शिविर में पार्षद शाहिद खान (चीनी), सामाजिक कार्यकर्ता राजू सेठिया, प्रवीण जैन (बीनू), नुरुल्ला रंगरेज, मकरेन्द्र गुप्ता, भोला सिंह और मोहम्मद अमीन सहित अनेकों उत्साही लोगों ने अपनी भरपूर सहभागिता निभाई। संयुक्त मुस्लिम समाज के हाजी हमीद उल्ला ने बताया कि सात सौ छियासी यूनिट रक्तदान के लक्ष्य को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के विभिन्न स्थानों में 6 शिविर लगाए जा चुके हैं, जिसमें कुल 326 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ है।

Post a Comment

0 Comments