मोहम्मद सईद
शहडोल 6 नवंबर। गुरुवार को एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें कई ग्रामीण अपने हाथों में लाठी-डंडा लेकर टाइगर को खदेड़ते नजर आ रहे हैं। भीड़ के हो हल्ला के बीच कुछ युवक अपने हाथों में मोबाइल फोन लेकर इस दृश्य को कैद करते हुए भी दिख रहे हैं। यह पूरा घटना क्रम उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम पनपथा के सरैया टोला का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम पनपथा के सरैया टोला में गुरुवार शाम अचानक लोगों ने देखा कि दो टाइगर चहल-कदमी करते हुए उनके टोला की ओर आ रहे हैं। बस फिर क्या था, कुछ ही देर में यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। कुछ ग्रामीण तो डर के मारे अपने घरों में दुबक गए। जबकि अनेकों ग्रामीणों ने एकजुट होकर हो हल्ला मचाना शुरू किया और कुछ लोगों ने हाथों में बर्तन लेकर उसे खड़खड़ाना शुरू कर दिया। अपने सामने लोगों के हुजूम और हल्ला को सुनकर जंगल के राजा ने भी पीछे हटना ही मुनासिब समझा और इसके बाद ग्रामीण लाठी-डंडा के सहारे टाइगर को किसी तरह गांव से बाहर खदेड़ने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को भी दी जिसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और उसने भी मोर्चा संभाला। पार्क की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी है और टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है ताकि दोनों टाइगर की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके।
वहीं दूसरी ओर सरैया टोला के ग्रामीणों ने बताया कि इन टाइगर ने गांव के ही गेन्दिया सिंह के एक मवेशी पर हमला कर उसको अपना शिकार बनाया था और उसके बाद ही दोनों टाइगर रहवासी क्षेत्र तक पहुंच गए। फिलहाल ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित और सहमे हुए हैं, कि कहीं रात के अंधेरे में ये टाइगर फिर उनके मवेशियों पर ना टूट पड़ें।


0 Comments