मोहम्मद सईद
शहडोल, 3 नवंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शेरनियों ने वह कारनामा कर दिखाया जिसका इंतजार कई दशकों से खेल प्रेमी कर रहे थे। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वन डे विश्व कप को अपने नाम किया है। शेफाली वर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और दीप्ति शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' से नवाजा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और लोगों ने जमकर खुशियां मनाई। भारत ने 1978 में पहली बार महिला विश्व कप में भाग लिया था। वर्ष 2005 और 2017 में भारतीय टीम फाइनल तक तो पहुंची, लेकिन विजेता होने का गौरव हासिल नहीं कर पाई थी।2025 विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 297 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना सकी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस गौरवशाली उपलब्धि पर यहां के खेल प्रेमियों में भी जबरदस्त उत्साह है और लोग अपने-अपने तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हर कोई इन खिलाड़ियों को सैल्यूट कर रहा है।
महिला क्रिकेट में नए युग की शुरुआत-आशुतोष
कोच बीसीसीआई लेवल-2 आशुतोष श्रीवास्तव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 52 साल के इतिहास में यह भारतीय महिला टीम का पहला आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब है, जो भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि मैं इस जीत को वर्ष 1983 के पुरुष विश्व कप की जीत के बराबर रखता हूं, जो इस जीत के महत्व को दर्शाता है। कोच आशुतोष ने यह भी कहा कि इस जीत को 'नारी शक्ति के जलवे' के रूप में देखा गया है, जो देश की हर लड़की और महिला के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने इस टीम को सपोर्ट स्टॉफ कोच सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी हैं।
नारी सशक्तिकरण का कमाल-अमिता चपरा
भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष व जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती अमित चपरा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि क्रिकेट जैसे खेल भी अब हमारे देश की महिलाएं कमाल कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नारी शक्ति ने विश्व पटल पर जो देश का डंका बजाया है, उससे हर भारतीय गौरवान्वित हुआ है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती चपरा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी खासकर क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है।
पूरे विश्व को अचंभित कर दिया-शान उल्ला
पूर्व खिलाड़ी शान उल्ला खान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि विश्व कप क्रिकेट में भारतीय महिला खिलाड़ियों की जीत पर हम सभी भारतवासियों और खिलाड़ियों को एक अलग उत्साह का अनुभव हुआ है। पूर्व खिलाड़ी श्री खान ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जिस तरह से अपने खेल का प्रदर्शन कर रहीं थी, उसे देखकर ऐसा महसूस हो रहा था मानो हमारी क्रिकेट टीम देवी शक्ति भाव से खेल रही है। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि फाइनल मैच में भारतीय टीम ने जिस तरह के खेल का प्रदर्शन किया है, उसने पूरी दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ियों को आश्चर्यचकित कर दिया है।




0 Comments