Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेल रहीं शहडोल की 5 खिलाड़ी

मोहम्मद सईद

शहडोल 23 नवंबर। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा दीमापुर (नागालैंड) में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम से शहडोल जिले की पांच बालिका खिलाड़ी खेल रही हैं। शहडोल की इन बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश की टीम ने अगले मैच के लिए स्थान बना लिया है। अपने पहले मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को 5–0 से शिकस्त दी है। हालांकि शहडोल की किसी भी खिलाड़ी ने गोल तो नहीं किया, लेकिन पांचो गोल में शहडोल की इन खिलाड़ियों का भी सहयोग रहा है। मध्य प्रदेश की टीम में शहडोल की जो पांच बालिका खिलाड़ी खेल रही हैं, उनमें अर्चना बैगा, ख़ुशी सिंह, पुनीता सिंह, सानिया कुंडे और राधनी सिंह शामिल हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि ये पाँचों खिलाड़ी रिलायंस-डीएफ़ए शहडोल फुटबॉल सेंटर में प्रशिक्षित हैं।

अगला मैच 25 को महाराष्ट्र से

मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम की मैनेजर यशोदा सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश की टीम का अगला मैच 25 नवंबर को महाराष्ट्र से होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 23 नवंबर से प्रारंभ हुई है और 27 नवंबर तक चलेगी। टीम मैनेजर यशोदा सिंह ने यह भी बताया कि चयनित सभी 20 खिलाड़ी 18 नवंबर को नागालैंड के लिए रवाना हुई थीं। यहां यह भी जानना  जरूरी है, कि मध्य प्रदेश टीम की मैनेजर यशोदा सिंह रिलायंस फुटबॉल सेंटर शहडोल की कोच हैं और उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें मध्य प्रदेश की टीम का कोच बनाया गया है।

सिंगरौली प्रतियोगिता में हुआ था चयन

सहायक संचालक खेल, एन आई एस फुटबाल कोच व जिला फुटबाल संघ शहडोल के सचिव रईस अहमद ने "खबरें अभी तक" को बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से सिंगरौली में जूनियर बालिका अंडर-17 डिस्ट्रिक्ट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन दीमापुर (नागालैंड) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया था।

इन्होंने दी शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश की फुटबॉल टीम में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली शहडोल की इन पांचों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कलेक्टर शहडोल डॉ. केदार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग अभिषेक दीवान, जिला फुटबाल संघ के सचिव रईस अहमद, रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट के सीएसआर हेड राजीव श्रीवास्तव, फुटबॉल कोच अनिल सिंह, सीताराम सहिस, लक्ष्मी सहिस, राजू बैगा, नीलेंद्र कुंडे सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment

0 Comments