Ticker

6/recent/ticker-posts

विशेष फीचर के साथ बाजार में आई टीवीएस की आर्बिटर

मोहम्मद सईद

शहडोल 21 नवंबर। इलेक्ट्रिक स्कूटर के शौकीन लोगों के लिए टीवीएस कंपनी एक नई स्कूटर आर्बिटर लेकर आई है। कई तरह के नए फीचर से सुसज्जित इस स्कूटर को गत दिवस टीवीएस मोटर कंपनी शहडोल के मेन डीलर मनोज टीवीएस शो रूम में सादे कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक स्कूटर आर्बिटर को लॉन्च किया गया। मनोज टीवीएस शोरूम के डॉयरेक्टर मनोज गुप्ता ने इलेक्ट्रिक स्कूटर आर्बिटर के संबंध में बताया कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 158 किमी आईडीसी रेंज, 34 लीटर बूट स्पेस, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और चौदह-इंच फ्रंट व्हील जैसी सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर आर्बिटर को कंपनी ने रोजाना के आवागमन को और आसान व आरामदायक बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया है।

डॉयरेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि इसमें कनेक्टेड मोबाइल ऐप, वाइज़र के साथ एलईडी हेडलैंप और इनकमिंग कॉल डिस्प्ले से लैस कलर एलसीडी क्लस्टर दिया गया है। इसमें लंबी रेंज की बैटरी जैसी स्थिर प्रदर्शन भी सुनिश्चित किया गया है। वहीं चौदह-इंच फ्रंट व्हील, डायनामिक रियर सेटअप और डायरेक्ट एर्गोनोमिक हैंडलबार सड़कों पर बेहतर ग्रिप, स्मूथ हैंडलिंग और अधिक नियंत्रण प्रदान करेगी। आर्बिटर को लॉन्च करने के अवसर पर शोरूम के डॉयरेक्टर मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता और योगेश गुप्ता के साथ ही टीवीएस मोटर कंपनी के सेल्स टीएम  नीरज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments