Ticker

6/recent/ticker-posts

रिटायर्ड कर्मचारियों का बन रहा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

मोहम्मद सईद

शहडोल 20 नवंबर। रिटायर्ड हो चुके अपने कर्मचारियों को अपडेट करने में रेलवे पीछे नहीं है। पेंशन प्राप्त कर रहे पूर्व कर्मचारियों के लिए रेलवे द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (फेस आधारित) जमा करने के लिए रेलवे द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार पेंशन एवं पेंशन भोगी कल्याण विभाग के निर्देशानुसार रेलवे बोर्ड द्वारा सभी जोनल रेलों में 01 से 30 नवम्बर तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पेंशन भोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा उन्हें अपने घर से या अपनी पेंशन वितरण बैंक शाखा से डिजिटल रूप में जीवन प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने में सुविधा प्रदान करना है।

शहडोल में 24 को होगा कैम्प

इसी कड़ी में  21 नवम्बर को कोरबा, 24 नवम्बर को शहडोल, 25 नवम्बर को अनूपपुर, 26 नवम्बर को पेंड्रारोड और 28 नवम्बर को मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन में कैम्प का आयोजन होगा। रेलवे प्रशासन ने सभी पेंशन भोगियों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने निकटतम स्टेशन पर आयोजित इस विशेष डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंप में उपस्थित होकर इस निःशुल्क फेस-आधारित सुविधा का लाभ अवश्य प्राप्त करें। इससे पूर्व 19 नवम्बर को एनईआई सभागार बिलासपुर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट मेगा कैंप आयोजित किया गया। इस कैम्प मे बिलासपुर मण्डल के 228 सेवानिर्वित्त कर्मचारियों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाया गया। यह कैम्प दक्षिण पूर्व रेलवे की सीपीओ एडमिन श्रीमती दर्शनीता बी अहलुवालिया के दिशा निर्देश और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अंशुमान मिश्रा व मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफ़ैल खान की देखरेख में सम्पन्न हुआ। 

Post a Comment

0 Comments