मोहम्मद सईद
शहडोल 18 नवंबर। दक्षिण पूर्वी, दक्षिण पूर्व मध्य एवं पूर्वीतट रेलवे सहकारी ऋण समिति लिमिटेड अर्बन बैंक के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर ने एक नई पहल की है। इस पहल के तहत अर्बन बैंक तीन करोड़ की अन्क्लेम्ड राशि अपने पूर्व और दिवंगत के परिवारों को पहुंचाने जा रहा है। यह राशि अर्बन बैंक की 12 शाखाओं में पूर्व एवं दिवंगत हो चुके शेयर धारकों के बचत खातों में है, जिसे अब तक न तो निष्पादित किया गया न ही इसके जायज हकदारों तक इसे पहुंचाने की कोशिश की गई।
अर्बन बैंक के अध्यक्ष एसपी सिंह और अर्बन बैंक के डॉयरेक्टर आरके यादव ने बताया कि निदेशक मंडल परिवर्तन पैनल के होने के बाद एक व्यापक आंतरिक समीक्षा के बाद ऐसा करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि नए बोर्ड ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और यह सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय शुरू किए कि सही दावेदारों को उनकी बकाया राशि शीघ्र और पारदर्शी रूप से प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि अर्बन बैंक ने दावान की गई जमा राशि की वापसी को सुगम बनाने के लिए समर्पित धन वापसी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी प्राथमिकता रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार को बिना किसी देरी के उनका हक दिलाना है। यह केवल एक वित्तीय सुधार नहीं बल्कि यह हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी भी है।


0 Comments