मोहम्मद सईद
शहडोल 16 नवंबर। दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय में आनंद बाल दिवस उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित गिजुभाई सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर शहडोल संभाग के डी.पी.पटेल, श्रीमती सुधा पटेल, और सिधरिया चौधरी को गिजुभाई सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षक सहयोगियों को शॉल, स्मृति-चिह्न और प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए। समारोह में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें राहुल कोठारी, प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी; श्री जोशी पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री; डॉ. सूरज नगर; डॉ. मीनू पांडे, निदेशक बाल साहित्य केंद्र; श्रीमती लूसी डे, भोपाल तथा भोपाल विधायक तथा अन्य अतिथि शामिल थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में छात्र-केंद्रित शिक्षा, नवाचारपूर्ण शिक्षण और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। आयोजन का संचालन शिक्षा संदर्भ के संस्थापक डॉ. दामोदर जैन एवं राज्य समन्वयक सुश्री उमा उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया। मंचासीन अतिथियों ने गिजुभाई के मूल्य-आधारित और मानवीय शिक्षा दर्शन को आज के शैक्षणिक वातावरण के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय में आयोजित यह आनंद बाल दिवस सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अतिथियों के लिए अत्यंत प्रेरक और अविस्मरणीय रहा।

2 Comments
Awesome
ReplyDeleteAwesome
ReplyDelete