Ticker

6/recent/ticker-posts

हजारों किलोमीटर का सफर करके बालिका को ढूंढ निकाला

 

मोहम्मद सईद

शहडोल 17 नवंबर। घर से लापता हो गई एक बालिका को पुलिस ने 1200 किलोमीटर दूर का सफर कर ढूंढ निकाला और बालिका को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की कोतमा थाना पुलिस ने ऑपरेशन विशेष मुस्कान अभियान के तहत कार्रवाई कर इस परिवार के चेहरों में मुस्कान लाई है। कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने बताया कि थाना कोतमा के अपराध क्रमांक 375/25 धारा 137(2) के तहत एक नाबालिग बालिका के अपह्रत होने का प्रकरण दर्ज हुआ था। कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के दिशा निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम को ऐसी सूचना मिली की बालिका को कोतमा से लगभग 1200 किलोमीटर दूर गुजरात के पास दमन में ले जाया गया है। इसके बाद पुलिस टीम लगभग 1200 किलोमीटर का सफर करके दमन पहुंची और उसने बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बंर प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, आरक्षक संजय वर्मा, महिला आरक्षक पूनम पाण्डेय और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार की महत्वपूर्ण और सक्रिय भूमिका रही। कोतमा पुलिस द्वारा की गई यह संवेदनशील एवं तीव्र कार्रवाई समाज में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करती है और ऑपरेशन मुस्कान की सफलता में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ती है।


Post a Comment

0 Comments