Ticker

6/recent/ticker-posts

रंगारंग प्रस्तुति के बीच मनाया मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस

मोहम्मद सईद

शहडोल 2 नवंबर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढार में एक नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी रहे जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. गंगा मिश्रा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक मैथिलीशरण गुप्त, शिवेंद्र कुमार द्विवेदी, अपर कलेक्टर अमृता गर्ग, नगर पालिका धनपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रविन्दर कौर छावड़ा, नगर परिषद बुढार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी, बकहो नगर परिषद अध्यक्ष मौसमी केवट, बुढार जनपद अध्यक्ष उमा धुर्वे व शासकीय महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नीलेश जैन मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित के उपरांत म. प्र. गान से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विधायक जयसिंह मरावी ने अपने संबोधन में स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को म. प्र. के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मूर्तस्वरूप प्रदान कर लाभान्वित करा रहे हैं और म. प्र. निरंतर प्रगति और विकास की ओर अग्रसर है। विधायक श्री मरावी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले महाविद्यालय के समस्त प्रतिभागियों को 51-51 सौ रुपए के पुरस्कार प्रदान करने की सहर्ष घोषणा की।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक मैथिलीशरण गुप्त ने कहा कि म. प्र. सभ्यता का जनक और आस्था का आधार रहा है जहां धार्मिक एवं पुण्य तीर्थ स्थलियों का संगम है और साहित्य एवं कला के क्षेत्र में म. प्र. अग्रणी रहा जिसकी जितनी बखान की जाये कम है। राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक शिवेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि मप्र. अध्यात्म, प्राकृतिक तथा संस्कृति के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है और अस्तित्व में आने के बाद प्रगति की ओर अग्रसर है। नगर परिषद बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने अपने संबोधन में कहा कि मप्र. के स्थापना दिवस को मनाते हुये हम सभी हर्षित हैं, क्योंकि म. प्र. की पुण्य भूमिं पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी, मैहर घराने के सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन, गोस्वामी तुलसीदास और कबीर दास जी जैसे अनेकों महान विभूतियों ने देश एवं प्रदेश में अपना नाम रोशन किया। अपर कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग ने कहा कि म. प्र. के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नीलेश जैन ने कहा कि मप्र. में अनेक महान विभूतियों ने तरक्की व खुशहाली की दिशा में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया है। प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती डॉ. गंगा मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि मप्र. अग्रणी प्रदेश के रूप में विद्यमान है और प्रदेश ने साहित्य कला एवं संस्कृति की क्षेत्र में अपनी एक अलग स्थान बनायी है, आज मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस मनाते हुये अत्यंत हर्षित है। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राधेश्याम नापित ने किया तथा डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय ने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ताम्रकार (पुस्सू भाई), राकेश पाण्डेय, पत्रकार मोहन नामदेव के साथ ही प्राध्यापक डॉ. नागमणि मानिकपुरी, आई.के. बेक, मनोज कुजूर, एस.एम. प्रजापति, दिनेश वर्मा, दीपक पटेल, शशि मोहन सेन, आर.सी. त्रिपाठी, एस.पी. साहू, स्वाकलीन खान, दीपा सिंह, बी.एन. उपाध्याय, कमलेश प्रजापति, रितेश सिंह, कमला सिंह, हेमन्त द्विवेदी, देवीदीन बैगा, शिव चरण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments