मोहम्मद सईद
शहडोल 1 नवंबर। जिले के युवाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच मिलने जा रहा है। खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा 7 नवंबर को शुभम पैलेस शहडोल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के युवा विभिन्न विधाओं में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सोहागपुर ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अजय कुमार सोंधिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें सात विधाएं विज्ञान मेला, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, सामूहिक लोकगीत, सामूहिक लोक नृत्य और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवा भाग ले सकेंगे। सोहागपुर ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर श्री सोंधिया ने बताया कि युवा कलाकारों को अपना पंजीयन साक्षमता प्रमाण पत्र खेल और युवा कल्याण विभाग के कार्यालय, महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में प्रतियोगिता दिनांक के दो दिवस पहले जमा करना अनिवार्य होगा। और यदि किसी कारण वश कोई अपना पंजीयन समय पर नहीं कर पाए तो प्रतियोगिता स्थान पर भी वे अपना पंजीयन करा सकते हैं।
13 को संभाग स्तरीय युवा उत्सव
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित विजेता कलाकार संभाग स्तरीय युवा उत्सव में भाग लें सकेंगे। संभाग स्तरीय युवा उत्सव 13 नवंबर को शुभम पैलेस में प्रातः 10 बजे से होगा। इसमें उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी और शहडोल जिले के युवा कलाकार सम्मिलित होंगे। संभाग स्तरीय युवा उत्सव के विजेता कलाकारों को प्रदेश स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। युवा उत्सव संबंधी अधिक जानकारी के लिए ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर सोहागपुर अजय कुमार सोंधिया से मोबाइल नंबर 9981861582 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

0 Comments