मोहम्मद सईद
शहडोल 24 नवंबर। फुटबॉल के उदीयमान खिलाड़ियों, कोच और फुटबॉल प्रेमियों के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया। यादगार इसलिए क्योंकि दुनिया भर में "मिनी ब्राजील" के रूप में पहचान बना चुके विचारपुर गांव में सोमवार की सुबह जर्मनी के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ पहुंचे और यहां के खिलाड़ियों से संवाद किया। जर्मन कोच ने मिनी ब्राजील के खिलाड़ियों के जुनून और प्रतिभा की खुलकर सराहना की। कोच बीयर्सडॉर्फ ने युवा खिलाड़ियों को खेल में निरंतर मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क के लिए प्रेरित भी किया। मिनी ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों ने जर्मन कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत कर उन्हें लाल गुलाब भेंट किया।
मिनी ब्राजील की उपमा अद्वितीय-बीयर्सडॉर्फ
जर्मन कोच बीयर्सडॉर्फ ने विचारपुर के खिलाड़ियों की ऊर्जा और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि भारत में फुटबॉल का भविष्य बेहद उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ‘मिनी ब्राजील’ की उपमा अद्वितीय है। मिनी ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों में फुटबॉल के प्रति जो जुनून, हुनर और निःस्वार्थ प्रेम है, वह बेहद सराहनीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि दुनिया में बहुत कम जगहों पर फुटबॉल के प्रति ऐसा निःस्वार्थ प्रेम देखने को मिलता है।
जर्मन कोच बीयर्सडॉर्फ ने कहा कि ग्राम विचारपुर के कई खिलाडी जर्मनी में प्रशिक्षण के दौरान उनके मेहमान रह चुके हैं। उन्होंने कहा इन खिलाड़ियो ने जर्मनी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ियो और उनके कोचों पर मुझे गर्व है। उनकी सरलता, शांत स्वभाव, दयालुता और दूसरे देश के प्रति अपनापन मुझे बेहद प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि मिनी ब्राजील के खिलाड़ियो में मौजूद समर्पण और लगन उन्हें एक दिन एक अलग पहचान अवश्य दिलाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, सहायक संचालक खेल, एन आई एस फुटबॉल कोच व जिला फुटबाल संघ शहडोल के सचिव रईस अहमद, रिलायंस फाउंडेशन के सीएसआर हेड राजीव श्रीवास्तव, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सोहागपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय सोंधिया, जाने माने व्यवसायी सफदर हुसैन बोहरा, कोच सिंह कोच, लक्ष्मी सहीश, सीताराम सहीश, रहीम खान, नीलेंद्र कुंडे, नरेश कुंडे, जसराम साहू और रजनी सिंह सहित बड़ी संख्या में फुटबॉल खिलाडी भी उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों के अभिभावकों से की भेंट
जर्मनी के फुटबॉल क्लब के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विचारपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों के परिवार जनों से भी मुलाकात की। कोच बीयर्सडॉर्फ 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक जर्मनी में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों वीरेंद्र बैगा, लक्ष्मी सहीस और सानिया कुंडे के घर पहुंचे और उनके अभिभावकों से भेंट की। उन्होंने खिलाड़ियों को विदेश भेजने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अभिभावकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। जर्मन कोच ने कहा छोटे से गांव से निकलकर इतने होनहार खिलाड़ी देश-विदेश में अपनी प्रतिभा से नाम रोशन कर रहे हैं, जो बेहद गर्व की बात है। अभिभावकों ने भी भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ जोड़कर जर्मन कोच का अभिवादन किया और खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जर्मन कोच को धन्यवाद दिया।
यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मिनी ब्राजील और यहां बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देने वाले कोच रईस अहमद के प्रयासों का भी जिक्र किया था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक पॉडकास्ट में भी मिनी ब्राजील का उल्लेख किया था। प्रधानमंत्री श्री मोदी के उल्लेख के बाद जर्मनी के प्रतिष्ठित क्लब FC Ingolstadt-4 क्लब ने विचारपुर के खिलाड़ियों और कोच को 4 से 12 अक्टूबर तक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने में करने वालों में सुश्री लक्ष्मी सहीस (कोच), सानिया कुंडे, सुहानी कोल, प्रीतम कुमार, वीरेंद्र बैगा और मनीष घसिया हैं।




0 Comments